TRENDING TAGS :
Unnao News: आटा चक्की का पत्थर फटने से 6 लोग घायल, दो की हालत नाजुक
Unnao News: जिले के बारासागर थाना क्षेत्र के बदरहा गांव के मजरा नरपत खेड़ा में मंगलवार को अचानक ट्रैक्टर आटा चक्की के पत्थर फट गया। जिससे वहां मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये।
Unnao News: जिले के बारासागर थाना क्षेत्र के बदरहा गांव के मजरा नरपत खेड़ा में मंगलवार को ट्रैक्टर आटा चक्की के पत्थर फटने से आसपास मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव के बारासागर थाना क्षेत्र के नरपत खेड़ा के लालू पुत्र राजमोहन एक माह पहले ट्रैक्टर आटा चक्की खरीद कर लाए थे। मंगलवार को गांव में ही वह सीताराम यादव के दरवाजे आटा पीसने गए थे। आटा पीसने के लिए पास पड़ोस के लोग भी आ गए। चक्की चलने के दौरान ही अचानक आटा चक्की का पत्थर फट गया। जिससे चक्की चालक लालू, बबलू पुत्र सीताराम, अंकित पुत्र प्रेम शंकर ,मोहित पुत्र प्रेमचंद, जितेंद्र पुत्र भगवती, सुरेंद्र पुत्र रामचंद्र पत्थर लगने से घायल हो गए।
गांव के मोहल्ले में घटना को सुन आसपास के लोग दौड़े किसी तरह ट्रैक्टर को बंद किया। इनमें गंभीर रूप से घायल अंकित व मोहित को गांव वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघापुर लेकर आए। जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पंकज पांडे ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का सीएचसी में ही प्राथमिक उपचार किया है। हादसे की सूचना पर बारा सागर थाना प्रभारी दिलीप प्रजापति ने हल्के के दरोगा और बीट की सिपाहियों को मौके पर भेज जानकारी हासिल की है। प्रकरण में जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई करने की बात कही है।