×

Unnao News: इंस्पेक्टर समेत 63 दारोगा का तबादला, शहर कोतवाल बने प्रमोद मिश्रा

Unnao News: उन्नाव में अपराध को रोकने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लम्बे समय से एक ही थाने, चौकी में जमे दरोगाओं का एसपी ने तबादला कर सूची जारी की है।

Shaban Malik
Published on: 8 Nov 2023 3:32 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में 63 दारोगा का तबादला (न्यूजट्रैक)

Unnao News: उन्नाव में अपराध को रोकने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लम्बे समय से एक ही थाने, चौकी में जमे दरोगाओं का एसपी ने तबादला कर सूची जारी की है। जिसमे कई दरोगा ऐसे भी है जो काफी समय से एक ही थाने पर जमे थे अब उन्हें दूसरे थाने पर ही तैनाती दी गई है। तबादले की सूची में शिकायत होने वाले कई दरोगाओं का भी स्थान्तरण किया गया है। एसपी ने तबादले की लिस्ट जारी कर तत्काल प्रभाव से आदेश के पालन को भी कहा है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अपराध पर लगाम लगाने के 60 दरोगा समेत चार इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है। तबादले की सूची में शहर कोतवाल रहे अश्वनी कुमार मिश्र को अनावरण एवं विवेचना शाखा भेजा गया है। वहीं पुलिस लाइन से प्रमोद कुमार मिश्र को सदर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। वहीं यातायात प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी को सफीपुर अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। सम्मन वारंट डेस्क के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को यातयात प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। थाना दही में तैनात उपनिरीक्षक राम आनंद को सदर कोतवाली भेजा गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बदले दरोगाओं के कार्यक्षेत्र

दही थाने में तैनात दरोगा विशेष कुमार सिंह को थाना हसनगंज, तमिज़ुद्दीन को थाना आसीवन, नरेश चंद्र यादव को थाना फतेहपुर चौरासी, सर्वेश चंद्र को थाना आसीवन, थाना अचलगंज में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली, नीरज सिंह को थाना हसनगंज, प्रकाश चंद्र पांडे को थाना सफीपुर, लक्ष्य कुमार शुक्ला को थाना बांगरमऊ, तेजबली को थाना सफीपुर, कृष्ण स्वरूप दुबे को थाना आसीवन, थाना बिहार में वरिष्ठ उप निरीक्षक इरशाद अली को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना औरास, मुरलीधर द्विवेदी को थाना अजगैन, थाना बारासगवर में तैनात रविंद्र नारायण चौबे को थाना फतेहपुर चौरासी, थाना सफीपुर में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित सिंह को मानवाधिकार प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश सिंह को थाना अचलगंज, रविंद्र सिंह को थाना मौरावा, रजनीश कुमार यादव को थाना बीघापुर की कमान सौंपी गई है।

थाना फतेहपुर चौरासी में तैनात कीआफतुल्लाह को थाना दही, थाना माखी में तैनात राजेश प्रताप को थाना अचलगंज, दया शंकर सिंह को थाना अचलगंज, सुघर सिंह को थाना मौरावां, वीरेंद्र कुमार यादव को थाना औरास, थाना पूर्व में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राममोहन सिंह को थाना औरास, उदयवीर सिंह को थाना सफीपुर, दिनेश मणि पांडे को थाना बिहार, बालकृष्ण द्विवेदी को थाना बांगरमऊ, जय नारायण मिश्र को थाना कोतवाली, थाना मौरावां में तैनात शिवकुमार को थाना बांगरमऊ, जफर आलम खान को थाना बेहटा मुजावर, रविंद्र कुमार सिंह को थाना माखी, द्वारिका प्रसाद मिश्र को थाना बिहार, नरेंद्र कुमार सिंह को थाना बिहार, थाना असोहा में तैनात जमील अहमद खान, बाबूलाल को थाना बारासगर, थाना हसनगंज में तैनात वीरेंद्र सिंह को थाना बिहार, रामसनेही को थाना सफीपुर, खुशहाल प्रसाद को थाना आसीवन, सोहरामऊ थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक इंद्रपाल सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना बेहटा मुजावर, अमर सिंह को थाना फतेहपुर चौरासी, अंजनी कुमार सिंह को थाना गंगाघाट की कमान सौंपी गई है।

श्याम शंकर मिश्र को थाना गंगाघाट, महबूब अली को थाना सफीपुर, नागेंद्र सिंह को थाना अचलगंज, कामता प्रसाद केसरवानी को थाना कोतवाली, राजेश कुमार यादव को थाना बांगरमऊ से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना पुरवा, वरिष्ठ उपन्याक्षक अबू मोहम्मद कासिम को थाना औरास से थाना मौरावां, जिब्राइल शेख को थाना बांगरमऊ, शंकराचार्य शुक्ला को थाना आसीवन से थाना दही, हरिओम को थाना अचलगंज, शिवकुमार को थाना बांगरमऊ, फूलचंद सरोज को थाना बेहटा मुजावर से थाना पुरवा, रूपचंद्र शुक्ला को थाना बिहार, किशोरी लाल को थाना अचलगंज, दृगपाल सिंह को न्यायालय सुरक्षा, रामशरण को महिला थाना से सफीपुर, रजनीकांत पांडे को थाना कोतवाली से थाना बिहार भेजा है। तबादले की सूची जारी कर एसपी ने कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story