×

Unnao News: धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, देश प्रेम से ओतप्रोत हुए शहरवासी

Unnao News: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ दुल्हन की तरह सजाए गए पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने ध्वज फहरा कर किया।

Shaban Malik
Published on: 26 Jan 2024 4:47 PM IST
unnao news
X

धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस (न्यूजट्रैक)

Unnao News: सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की धुन के बीच शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, क्लबों व स्कूलों में सुबह साढ़े आठ से दस बजे के बीच शान से तिरंगा फहराया गया। स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। दोपहर बाद तक स्कूलों व अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक और देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। कोर्ट परिसर में जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव व डीएम अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया।

76वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ दुल्हन की तरह सजाए गए पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने ध्वज फहरा कर किया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मुख्य अतिथि को विशेष वाहन से परेड का निरीक्षण कराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा आप सभी को इस महान पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज हम 76वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। ऐसे में मेरा कर्तव्य है, मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं गणतंत्र दिवस पर ही अपनी बात रखूं। हर साल हमारे देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारतीय इतिहास में विशेष स्थान रखता है।

26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में हम बहुत ही उत्साह और गर्व के साथ मनाते हैं। कि पहली बार मान प्रणाम लेने का अवसर मिला है। जिसका वर्णन नहीं कर पा रही हूं। प्रथम कमान्डर सीओ सोनम सिंह व द्वितीय कमांड नेक मोहम्मद और तृतीय कमान्डर संतोष रॉय की अगुवाई में सभी टोलियों ने परेड का अनुशासन, सुसंगठित और लय व ताल बद्ध तरीके से करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मुख्य अतिथि को मान प्रणाम किया। इसके पहले राष्ट्रगान के साथ सभी टोलियों ने 3 राउंड फायर कर दिवस को यादगार बनाया। टोलियों के पीछे चल रहे गगन चुम्बी तिरंगे फौव्वारे से परेड की छटा राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ाती रही।

पुलिस विभाग के बैंड के अलावा बच्चों से पेश किए गए कार्यक्रम से लोग रोमांचित होते रहे। राज्यमंत्री की संस्तुति पर एसपी ने जवानों व उपस्थित गणमान्य लोगों को भारत की अखंडता, एकता की शपथ दिलाई। आठों टोलियों के कमान्डर, दंगा नियंत्रक दस्ता, अग्निशमन दस्ता, वुमेन पॉवर लाइन दस्ता, विधि विज्ञान प्रयोगशाला फील्ड यूनिट, स्वान दस्ता, यूपी 100 दस्ता आदि के कमान्डर को मुख्य अतिथि व एसपी ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान देने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों, यातायात प्रभारी और आरक्षियों व पीआरबी कमिरयों को पुरस्कृत किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से समारोह में चार चांद लगे। सभी संस्थाओं को प्रतीक चिन्ह व प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड संचालन एसओ व आरक्षी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन महिला इंस्पेक्टर संतोष कुमारी ने किया। इसी क्रम में अनेक विभागों से झांकियां निकाली गई। इस मौके पर सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story