×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: आतिशबाजी से भरा ट्रक बना आग का गोला, जल गए लाखों के पटाखे

Unnao News: आतिशबाजी से भरे तमिलनाडु नंबर के ट्रक में संदिग्धावस्था में आग लग गयी। देखते ही देखते आतिशबाजी से भरा ट्रक आग का गोला बन गया।

Shaban Malik
Published on: 17 Jan 2024 11:51 AM IST
X

उन्नाव में आतिशबाजी से भरा ट्रक बना आग का गोला (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में आतिशबाजी से भरे तमिलनाडु नंबर के ट्रक में संदिग्धावस्था में आग लग गयी। देखते ही देखते आतिशबाजी से भरा ट्रक आग का गोला बन गया। 3 घंटे तक आतिशबाजी दगती रही। ऐसा महसूस हो रहा था कि आज दीपावली है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचा ली और ट्रक जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार दही पुरवा रोड के खरगी खेडा गांव के पास भोर पहर चार बजे के आसपास पटाखों से लदा ट्रक रायबरेली की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक में चिंगारी से पटाखे में आग पहुंच गई। धीमे-धीमे ट्रक में लदे पटाखे जलने लगे। ट्रक चला रहे हैं चालक की पीछे नजर पड़ी तो वह सहम गया। उसने हिम्मत जुटाकर किसी तरह बस्ती के इलाके को पार किया और सुनसान जगह पाते ही वह और क्लीनर दोनो ने ट्रक खड़ा किया भाग निकले। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया सारे पटाखे जलने लगे।

कुछ देर तो यूं लगा कि जैसे दिवाली मनाई जा रही हो। उधर मार्ग से गुजर रहे दूसरे ट्रक चालक ने इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया। दमकल की टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। उधर कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच पड़ताल की है बताया कि ट्रक तमिलनाडु का नंबर है चालक क्लीनर भागे हुए हैं।

नंबर के आधार पर ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी। इधर बुधवार सुबह जले हुए ट्रक व उसमें पटाखों को देखकर राहगीरों समेत ग्रामीणों का तातां लग गया। बगल के एक खरगी खेड़ा गाँव के रहने वाले राकेश के घर में भी आग से नुकसान हुआ है। राकेश के मुताबिक घर की छत पर फैले कपड़े भी जलकर खाक हो गए है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नही हुई,आग को देख पूरा परिवार दहशत में था।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story