×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे एक्सीडेंट मे उन्नाव डीएम कार्यालय मे तैनात एक युवक की मौत, खडे ट्रक मे कार की टक्कर

Unnao News: इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीड़ा की टीम ने कार को काटकर घायलों को निकाला था।

Shaban Malik
Published on: 27 Jan 2024 8:24 AM IST
Accident in Lucknow Agra Expressway
X

Accident in Lucknow Agra Expressway  (photo: social media )

Unnao News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीड़ा की टीम ने कार को काटकर घायलों को निकाला था। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था जहां पर एक युवक की मौत हो गई थी और दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है। एक्सीडेंट की सूचना पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों ही लोग उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है। मृतक युवक असलहा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर है तो वही दूसरा जिलाधिकारी कार्यालय में भू-अभिलेख कार्यालय में तैनात है।

दोनों उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय पर है तैनात...

आपको बता दे कि आज सुबह लगभग 3:00 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद के पास खड़े ट्रक में एक कार की टक्कर हो गई। जिससे कार पूरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीड़ा की टीम ने कार को काटकर घायलों को निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था जहां पर एक युवक की मौत हो गयी। उन्नाव की काशीराम काॅलोनी के रहने वाले जिलाधिकारी कार्यालय में असलाह विभाग में कम्प्यूटर आपरेटर पर तैनात आशीष रावत पुत्र छेदीलाल की मौत हो गई। वही उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय में भू-अभिलेख कार्यालय में तैनात अंकुश बुरी तरह से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। वही मृतक आशीष का एक साल का बेटा है वही इस घटना को सुनते ही पत्नी मानसी का रो-रोकर बुरा हाल है।

किसी काम से गए थे नॉएडा...

मृतक आशीष रावत अपने मित्र गोपाल और अंकुश के साथ कार से किसी काम से गए थे। जैसे ही कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में पहुंची तभी एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में आशीष गोपाल घायल हो गए। वही अंकुश पीछे बैठा था जिसके कारण वह बच गया। मृतक पत्नी मानसी का रो-रोकर बुरा हाल है। गोपाल का इलाज चल रहा है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story