TRENDING TAGS :
Unnao News: योगी के अफसरों का एक्शन, गैंगस्टर का आरोपी साहब लारी गिरफ्तार
Unnao News: प्रदेश में योगी सरकार का भूमाफियाओं पर एक्शन लगातार दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की पुलिस भी लगातार इन गैंगस्टर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।
Unnao News: प्रदेश में योगी सरकार का भूमाफियाओं पर एक्शन लगातार दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश की पुलिस भी लगातार इन गैंगस्टर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। काफी दिनों से फरार चल रहे हैं गैंगस्टर साहब लारी को आज उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के गंगाघाट कोतवाली के कटरी पीपर खेड़ा में गिरोह बनाकर जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में जिला प्रशासन ने नौ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
डीएम की संस्तुति के बाद गंगाघाट पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ गैगस्टर की कार्यवाही की है। जिसमें जाजमऊ कानपुर के नौशाद लारी उर्फ नौशाद अहमद जो गैंग लीडर बताया गया है। पुलिस ने उसे 12 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके बाद शनिवार को दूसरे आरोपी को सुहेल अहमद लाइजर ग्रीन पोखरपुर जाजमऊ कानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे स्थित कल्लू पुरवा मोड़ के पास से कानपुर जेके कॉलोनी निवासी साहब लारी उर्फ शहाब अनवर को गिरफ्तार किया है। जबकि अभी धर्मराज निषाद, शेखर कुमार उर्फ गोलू निषाद, फैय्याज आलम, शादाब लारी उर्फ शदाब अनवर, अंशुल ठाकुर, विमल कुमार निषाद अभी फरार हैं।
पहले दर्ज हुए मुकदमे में तीन महीने पुलिस रही थी परेशान
साहब लारी पर सबसे पहला मुकदमा गंगा घाट कोतवाली में दर्ज किया गया था। राजस्व विभाग के एक लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। जमीन में हेरफेर करने का आरोप था साहब लारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस 3 महीने तक परेशान रही थी। गैर राज्यों में लगातार दबिश दी थी लेकिन साहब लारी हाथ नहीं लगा था। इसके बाद सदर कोतवाली और कानपुर के जाजमऊ थाना में भी मुकदमा दर्ज किया गया और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस ने गिरफ्तारी की है।
विभाग के बड़े स्तर के अफसरों का है करीबी
गैंगस्टर भूमिया साहब लारी पुलिस महकमे के ऊंचे स्तर के अधिकारियों का करीबी रहा है। उन्नाव समेत आसपास जिलों में तैनात रहे अधिकारियों से लारी की अच्छी बनती थी। अफसरो की बदौलत साहब लारी अपना रुतबा कायम रखता था।
केक काटने के फोटो वायरल होने पर निपट गए पुलिसकर्मी
उन्नाव में स्वाट टीम में तैनात रहे पुलिस कर्मियों के साथ सब नारी का केक काटते हुए फोटो वायरल हुआ। जिसके बाद मामला लखनऊ ज़ोन के अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर आरोप लगे और उन्हें जनपद से हटकर अलग-अलग जनपदों में तबादला कर दिया गया। कानपुर के चकेरी थाने में तैनात रहे इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को भी साहब लारी का करीबी होने पर चुनार ट्रेनिग सेंटर भेज दिया गया।