×

Unnao News: महिला अधिवक्ता को माखी रेप पीड़िता की मां ने दी धमकी, SP से मिले वकील

अपनी शिकायत में रश्मि सिंह ने कहा कि कई बार पैसे की बात की, लेकिन जब समय पर पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने केस छोड़ दिया। इस पर रेप पीड़िता की मां ने पैसे मांगने पर धमकी दी। इधर, दो साल बाद अचानक वह अपने कुछ लोगों और एक सरकारी गनर के साथ मेरे बैग पर आई और पैसे की मांग की। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हें बुरा हाल कर दूंगी।

Shaban Malik
Published on: 4 Oct 2024 5:10 PM IST
Unnao News: महिला अधिवक्ता को माखी रेप पीड़िता की मां ने दी धमकी, SP से मिले वकील
X

Unnao  News (PiC- Newstrack

0

Unnao News: वकीलों के चैंबर में जाकर रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज वकीलों ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपने शिकायती पत्र में कहा है कि अगर तीन दिन के अंदर पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मुझे संघर्ष का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

आपको बता दें कि मामला माखी दुष्कर्म पीड़िता से जुड़ा है। अधिवक्ता रश्मि सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर मामले में विरोधी पक्ष की अधिवक्ता के रूप में वकालतनामा दाखिल किया था, जिसमें एक लाख रुपये फीस पर बातचीत हुई थी, जिसमें से दस हजार रुपये उन्होंने दे दिए थे और शेष 90 हजार एक महीने बाद देने का वादा किया था।

अपनी शिकायत में रश्मि सिंह ने कहा कि कई बार पैसे की बात की, लेकिन जब समय पर पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने केस छोड़ दिया। इस पर रेप पीड़िता की मां ने पैसे मांगने पर धमकी दी। इधर, दो साल बाद अचानक वह अपने कुछ लोगों और एक सरकारी गनर के साथ मेरे बैग पर आई और पैसे की मांग की। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हें बुरा हाल कर दूंगी।

उन्होंने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से की जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उनका दुस्साहस इतना बढ़ गया कि शिकायत के बाद आशा सिंह और उनकी बेटी ने उन्हें बार-बार मोबाइल पर धमकी दी। जिस पर बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और अधिवक्ता के साथ हो रहे उत्पीड़न पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को दी गई है। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story