Unnao News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर हुआ हादसा , पांच लोगों की हुई मौत

Unnao News : उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य घायल है। दुर्घटना में घायलों और मृतकों में सभी की शिनाख्त हो गई है।

Shaban Malik
Published on: 18 July 2024 5:39 PM GMT (Updated on: 18 July 2024 5:39 PM GMT)
Unnao News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर हुआ हादसा , पांच लोगों की हुई मौत
X

Unnao News : उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य घायल है। दुर्घटना में घायलों और मृतकों में सभी की शिनाख्त हो गई है, सभी लोग अयोध्या के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त में सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है, जिनमें वैभव पांडे निवासी नया बाजार अयोध्या, मनोज सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी बिलासपुर नया बाजार अयोध्या, अरविंद कुमार सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बिलासपुर नया बाजार अयोध्या शामिल हैं। आशीष कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी बिलासपुर थाना नया बाजार अयोध्या, अनुज पांडे निवासी नया बाजार अयोध्या में से दो की मौत इलाज के दौरान हो गई है। जबकि घायलों में महेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी रजवापुर थाना परशुरामपुर बस्ती हैं।

दिल्ली से फैजाबाद जा रहे थे

उन्नाव के सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि जिला अस्पताल लाते समय दो लोगों की मौत रास्ते में हो गई थी। हादसे में कुल पांच लोगों के मौत हुई है, जबकि एक घायल है। उन्नाव पुलिस ने बताया कि करीब 6 बजे थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किमी संख्या 236 के पास स्कार्पियो कार (UP 32 ME 9493), जो दिल्ली से फैजाबाद जा रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में कुल 06 लोग (सभी पुरुष) सवार थे।

हादसे में पांच लोगों की मौत

घटन की सूचना पर थाना बांगरमऊ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्कोर्पियो सवार तीन घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया, जहां से सभी को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना में मौके पर तीन की मृत्यु हो गई है। अस्पताल पहुंच रहे दो लोगो ने और रास्ते मे दम तोड़ दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ एवं थाना बांगरमऊ पुलिस मौजूद है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है, यातायात सुचारू रूप से जारी है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story