×

Unnao News: AIMIM प्रदेश महासचिव सलमान मलिक का दौरा, पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात

Unnao News: पुलिस ने इस मामले में दावा किया है कि शरीफ की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Shaban Malik
Published on: 16 March 2025 5:31 PM IST
unnao news
X

unnao news

Unnao News: जिले के क़ासिम नगर में हुए एक विवादास्पद घटनाक्रम के बाद एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव सलमान मलिक मृतक शरीफ के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। जानकारी के अनुसार, शरीफ के परिजनों का आरोप है कि रंग लगाने के विरोध में उनके साथ मारपीट की गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने इस मामले में दावा किया है कि शरीफ की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने के लिए समझा-बुझाकर भारी पुलिस बल के बीच मृतक का शव कब्रिस्तान मे दावनाया कराया। प्रदेश महासचिव सलमान मलिक ने इस घटनाक्रम पर प्रदेश सरकार और पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं।

इस मामले में जल्द न्याय की उम्मीद जताई गई है, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके। प्रदेश महासचिव सलमान मलिक ने बताया कि अगर आप गौर से उनके फोटो और वीडियो देखेंगे तो उनको रंग लगाया गया है उसको एक तरह से दहशत में लाया गया जिससे यह घटना हुई। पुलिस और सरकार छुपा रही है लेकिन पुलिस और सरकार को यह दिखाना है कि हम जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं यह दिखाना है कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ सब चीज शांति पूर्ण तरीके से हैं पर कहीं पर कोई शांति नहीं है दहशत बना हुआ है और दहशत का फायदा इन लोगों ने उठाया। चार-पांच लोगों ने दौड़ा कर मारा जैसे उन्होंने दम तोड़ दिया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story