×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: घर में घुसे असलहों से लैस बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Unnao News: सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी के अंतर्गत गोकुल बाबा मंदिर के पीछे असलहे से लैस बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया।

Shaban Malik
Published on: 22 Nov 2023 12:58 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में घर में घुसे असलहों से लैस बदमाश (न्यूजट्रैक)

Unnao News: घर में घुस डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे असलहां से लैस नकाबपोश बदमाश मकान मालिक को देख भाग निकले। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी के अंतर्गत गोकुल बाबा मंदिर के पीछे असलहे से लैस बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया। इसी दरमियान घर में सो रहे मकान मालिक जाग गये। मकान मालिक के जागने के बाद बदमाश भागने लगे। आवाज सुनकर मकान मालिक ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन कोई भी हाथ नहीं लगा। घटना से परिवार सहम गया और इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी थी। सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब पीड़ित ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है।

उन्नाव के सदर कोतवाली अंतर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र के रहने वाले शिव प्रताप सिंह पुत्र स्व. धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम गलगलाहा ने बताया कि बीते पांच नवंबर की सुबह उनके घर में 8 अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर पहुंचे और सभी के हाथ में तमंचा चाकू समेत अन्य हथियार थे। इसी दौरान उनकी नींद खुल गई और घर के बाहर की लाइट ऑन की तो सभी बदमाश शोर सुनकर भाग निकले थे। घटना को लेकर इसकी जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को दी थी।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस बल को मौके पर भेज प्रकरण की जांच पड़ताल कराई। जांच पड़ताल में बदमाशों की आने-जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसपी ने घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी पर नाराजगी जाहिर की। इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय की जांच की बात कही थी। लेकिन पीड़ित ने सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और प्रार्थना पत्र वायरल कर आरोप लगाया है कि करीब पंद्रह दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई भी एफआईआर नहीं दर्ज की है ना ही अज्ञात बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story