TRENDING TAGS :
Unnao News: नकलविहीन पुलिस भर्ती परीक्षा को बंदोबस्त पूरे, 42,336 परीक्षाथी होंगे शामिल
Unnao News: उन्नाव में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जिले में सभी बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं।
Unnao News: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जिले में सभी बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं। कहीं कोई चूक न हो इसके लिए सीसीटीवी, पुलिस बल, आठ सेक्टर व 24 स्टेटिक अफसरों की निगरानी तय हो चुकी है। किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल के अलावा अन्य डिजिटल उपकरणों को निष्क्रिय रखने के लिए जैमर सक्रिय किए जाएंगे। पुलिस भर्ती की परीक्षाएं दो दिन होंगी। परीक्षा के लिए डीएम अपूर्वा दुबे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दे चुकी हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। डीएम के निर्देश पर उनको सही करवाने का काम दो दिन में पूरा किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं। दो दिन तक होने वाली परीक्षा में कुल 42336 परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी, पुलिस बल और सेक्टर व स्टेटिक अफसरों की निगरानी रहेगी।
क्या रहेगी परीक्षा की टाइमिंग
17 व 18 फरवरी को जिले के 24 केंद्रों पर 42336 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें पहली पाली में सुबह 10 से 12 और दूसरी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक कराई जाएगी। एक पाली में करीब साढ़े दस हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस दौरान परीक्षार्थियों के अलावा हर संदिग्ध स्थिति पर पूरी नजर रखी जाएगी। पूरी सतर्कता के साथ जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। किसी प्रकार की संदिग्धता की सूचना कंट्रोल में दी जाएगी। वंही 100 मीटर के दायरे में कैफे व फोटो कापी की दुकानें बंद रहेंगी।
इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
केंद्र पैट्रियाट इंका, सनडीसन कालेज, चौधरी खजान सिंह कालेज, मैचलेस विद्या मंदिर, डीएसएन कालेज ब्लाक ए डीएसएन कालेज ब्लाक बी, खालसा डिग्री कालेज, कुंवर महेश सिंह जगरुप सिंह कालेज, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, श्रीजगन्नाथ शाह मेमोरियल स्कूल, सेंट ज्यूड्स कालेज, चंद्रशेखर आजाद कालेज दोस्तीनगर, बेनहर स्कूल, सरदार पटेल वंश गोपाल सनातन धर्म कालेज, डा. हरिवंश राय बच्चन कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विद्या मंदिर, अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गंगा प्रसाद महतो सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, दयानंद सरस्वती इंका, सरस्वती विद्या मंदिर कालेज, माउंट लिट्रा जी स्कूल, अटल बिहारी इंका, जीनत इंका, जीजीआइसी उन्नाव।
परीक्षा केंद्रों पास कैफे, फोटो कापी की दुकानों रहेंगी बंद
वहीं 100 मीटर के दायरे में कैफे व फोटो कापी की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान कैलकुलेटर, मोबाइल, आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों को जैमर जाम रखेंगे। परीक्षा के दौरान कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस काम नहीं करेगी। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगेगा। परीक्षा केंद्रों की निगरानी पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसमें इंस्पेक्टर रैंक के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत 13 इंस्पेक्टर, 10 दरोगा, महिला इंस्पेक्टर के अलावा भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा।