TRENDING TAGS :
Unnao: आशा बहूओं ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर DM कार्यालय मे किया धरना प्रदर्शन
Unnao News: सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने बताया कि आशा बहूओं की प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन चल रही है। उन्होनें कहा कि उनकी कुछ मांगे हैं जिसका संबंध प्रदेश स्तर से है। इसमें इनका मानदेय बढ़ाने वाली सेवा सुविधाओं को बढ़ाने वाली मांगे हैं।
Unnao News: आशा बहुओं व संगिनियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई। इसके बाद नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुँची। मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर DM कार्यालय में धरना पर बैठ गयी। आशा बहुओं ने कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर बैठ गई। प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों के संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर संबंधित विभाग को भेजने की बात कही है।
18 से 24 हजार किया जाए मानदेय
आज सुबह सैकड़ो की तादाद में उन्नाव कलेक्ट्रेट में आशा बहू और आशा संगिनी इकट्ठा हुई। आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले आशा बहुएं व आशा संगिनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी। कलेक्ट्रेट में ही वे धरने पर बैठ गईं और जमकर प्रदर्शन किया। आशा बहुओं व संगिनियों का प्रदर्शन को देखते हुए सिविल लाइंस चौकी की पुलिस मौके पहुँची। प्रदर्शन कर रही आशा बहुओं ने मांग की कि प्रोत्साहन राशि हटाकर आशा बहू को 18 हजार व संगिनियों को 24 हजार मानदेय कर दिया जाए।
इनकी मांगे प्रदेश स्तर से संबंधित है - सिटी मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने बताया कि आशा बहूओं की प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन चल रही है। उन्होनें कहा कि उनकी कुछ मांगे हैं जिसका संबंध प्रदेश स्तर से है। इसमें इनका मानदेय बढ़ाने वाली सेवा सुविधाओं को बढ़ाने वाली मांगे हैं। उनका ज्ञापन लिया गया है, जिसे संबंधित विभाग को पहुंचा दिया जाएगा।