×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित 11 पदों के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव अधिकारी बीके बाजपेई ने बताया मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ के लिए अधिवक्ताओं की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। 1559 अधिवक्ता मतदान करेंगे।

Shaban Malik
Published on: 30 Jan 2024 12:58 PM IST
Unnao News
X

Bar Association Election (Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव मे बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री सहित 11 पदों के लिए मतदान जारी है। मंगलवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे। मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। अधिवक्ता वोट करने के लिए सुबह से ही पहुँचने लगे है। मतदान के लिए बीते दिन को सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था।

चुनाव अधिकारी बीके बाजपेई ने बताया मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ के लिए अधिवक्ताओं की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। 1559 अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को गेट नंबर एक और गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा इस बार बिना सीओपी नंबर वाले अधिवक्ताओं को मतदान का मौका नहीं मिलेगा। मतदान केंद्र पर मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। मतपत्र में संलग्न पेज से यदि कोई मतपत्र अलग पाया जाएगा अथवा कोई मतदाता गोपनीयता का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो वह मतपत्र अवैध घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा संबंधित मतदाता पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।


63 प्रत्याशी मैदान में है...

बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष सहित 11 अन्य पदों के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद पर पांच, महामंत्री पद पर नौ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पांच, उपाध्यक्ष पद पर चार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चार, अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर चार, संयुक्त मंत्री पद पर नौ, वरिष्ठ सदस्य पद के लिए छह, प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था।


सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम...

कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन की ओर से चुनाव प्रक्रिया शुरू करा दी गई है, चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो इसके लिए पहले से ही पुलिस फोर्स में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कचहरी परिसर के अंदर और बाहर भारी संख्या में इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों की तैनाती की है। इसके साथ ही अराजक तत्वों पर एलआईयू और अन्य खुफिया विभाग की टीम में नजर रखे हैं। सीओ सिटी विजय आनंद कचहरी परिसर में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जिओ सिटी ने कहा कि शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए कई थाना के प्रभारी और पुलिस के पीएसी के साथ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है साथी चुनाव शांतिपूर्वक निष्पक्ष चल रहा है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story