×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao: करंट से मौत मामले में परिजनो से मिले भाजपा सांसद, बोले-प्रशासन पर रखिए विश्वास...

Unnao News: सांसद साक्षी महाराज ने बच्चों की माँ से मुलाकात की इस दौरान गाँव के सैकड़ों लोग भी घर के पास मौजूद थे। साक्षी महाराज ने बच्चो की माँ को 21 हाजर रुपए की आर्थिक मदद भी की।

Shaban Malik
Published on: 28 Nov 2023 6:33 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज अपनी लोकसभा क्षेत्र लालमनखेड़ा पहुंचे यहां 19 नवंबर को चार बच्चों की मौत करंट लगने से मौत हुई थी। सांसद साक्षी महाराज बच्चों की माँ से मिले और उन्हें 21 हाजर रुपए की आर्थिक मदद की। भाजपा सांसद साक्षी महाराज 9 दिन के बाद उसे परिवार से मिलने पहुंचे जिस परिवार ने अपने चार-चार मासूम बच्चों को खो दिया।

इस घटना को लेकर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने अभी तक परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी है। चार बच्चों की मौत पर बच्चों के पिता का भी कबूलनाम सामने आया था। एक वीडियो पिता का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस वीडियो में पिता का रहे थे कि हां मैंने ही अपने बच्चों को मारा है।

सांसद ने परिवार को दी आर्थिक मदद

जनपद के बारसगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने बच्चों की माँ से मुलाकात की इस दौरान गाँव के सैकड़ों लोग भी घर के पास मौजूद थे। साक्षी महाराज ने बच्चो की माँ को 21 हाजर रुपए की आर्थिक मदद भी की। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस की कार्यशाली के ऊपर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि विसरा को सुरक्षित करके जांच के लिए भेजा गया है।

उन्होनें कहा कि जल्दी से जल्दी कोई निर्णय तक पहुंचेंगे की एक्सीडेंट है या हत्या है। यदि हत्या है जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पीएम रिपोर्ट में क्या आया क्या नहीं आया यह विवेचना का विषय है यह विसरा से तय होने वाला है। कोई दोषी होगा उसे दंड भी दिया जाएगा जो कुछ भी होगा दूध का दूध पानी का पानी किया जाएगा, प्रशासन पर विश्वास करिए मोदी और योगी की सरकार में न्याय सभी को मिलेगा।

पुलिस जिस घटना में बच्चो की मौत करंट से बता रही है। दूसरी ओर पिता का कुबूलनामा सबके सामने आ गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 01:40 सेकेंड के वीडियो में अपने ही चार बच्चो की हत्या का सच कुबूला था। वीडियो में पिता से एक शख्स पूछ रहा था कि बिजली से घटना नहीं है। तो पिता बोला था की हमसे हुआ था। हमने ही मारा है। पिता ने दो वायरल वीडियो में अलग अलग बयान दिए थे एक मे दो बच्चो की सल्फास की गोली की झाक लगने से मौत कही तो दूसरे में एक बच्चे की ला दबाकर हत्या करने की बात कही थी।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story