TRENDING TAGS :
Unnao News: भाकियू का धरना जारी, गनेशीखेडा में कट निर्माण की मांग को लेकर अड़े बोले- रोज़ी-रोटी का सवाल
Unnao News: उन्नाव में किसानों का धरना जारी है, जिसमें गनेशीखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट निर्माण की मांग की जा रही है।
Unnao News: उन्नाव में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का धरना 20 घंटे से ज्यादा वक्त से जारी है। जिसमें गनेशीखेडा में कट निर्माण की मांग की गई। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फसलों को बाजार तक पहुंचाना आसान बनाने के लिए कट निर्माण आवश्यक है। भाकियू के धरने का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं को हल करना और उनकी मांगों को पूरा करना है।
कट निर्माण से किसानों को अपनी फसलें आसानी से बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इस धरने में भाग लेने वाले किसानों ने सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट निर्माण की मांग
उन्नाव में किसानों का धरना जारी है, जिसमें गनेशीखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट निर्माण की मांग की जा रही है। किसान नेताओं ने कहा कि यह कट उनकी फसलों को बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत देगा और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। प्रशासन को साफ संदेश दिया गया है कि अगर मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे और भी कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। उन्नाव में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) टिकैत गुट की जनपद के बीघापुर तहसील इकाई ने उन्नाव-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कट निर्माण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। यह धरना गनेशीखेड़ा गांव के पास आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में किसान और यूनियन के पदाधिकारी इकट्ठा हुए। किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह देवारा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं और कट निर्माण की मंजूरी नहीं मिलती, तब तक यह धरना जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने पहले भी कई मुद्दों को लेकर आंदोलन किया है, जिनमें गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और गन्ने की कीमतें तय करना शामिल है। यह आंदोलन उत्तर प्रदेश के मेरठ में 15 मार्च से शुरू होने की घोषणा की गई थी।
उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया
धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक शुक्ला को किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की मांग स्पष्ट थी कट का निर्माण। किसानों का कहना है कि यह कट उनकी फसलों को बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत देगा और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। धरने में प्रमुख किसान नेता अमरनाथ लोधी, वीरेन्द्र सिंह, कौशल कुमार, राजेन्द्र और राजनारायण धुन्नर ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक किसान ने कहा कि यह हमारी रोज़ी-रोटी का सवाल है। किसान नेताओं ने प्रशासन को साफ संदेश दिया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे और भी कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। मुन्ना सिंह ने कहा कि हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक कट निर्माण का फैसला नहीं लिया जाता।