×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे बीआर अंबेडकर के पौत्र

Unnao News: उन्नाव से गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में बीआर अंबेडकर के पौत्र आनंद राज ने चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि दलितों का वोट किसी के बाप की जागीर नहीं है।

Shaban Malik
Published on: 5 May 2024 3:55 PM IST
Unnao News
X

बीआर अंबेडकर के पौत्र आनंद राज (Pic: Newstrack)

Unnao News: भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्‍न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के पौत्र आनंदराज अम्बेडकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन मे आज उन्नाव पहुंचे। शहर के सिविल लाइंस स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर पार्क में इन्डिया गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

अंबेडकर ने गरीबों को दिलाया न्याय

आनंद राज अंबेडकर ने सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ० भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। आनंदराज अम्बेडकर ने डॉ. बी आर. अम्बेडकर के द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलते हुए समाज के पिछड़े वर्ग, दलित और गरीबों को न्याय दिलवाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए संविधान को कुछ शक्तियां नष्ट करना चाहती हैं। आनंद राज अम्बेडकर मुखर होकर उन ताकतों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे हैं। बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गया संविधान, समाज के सभी वर्गों (महिला, गरीब, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को समानता, स्वतंत्रता और भागीदारी का अधिकार प्रदान करता है।

मायावती पर बोला हमला

इस दौरान लोगों से उनके संघर्ष को अपनी शक्ति और आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है। बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दलित का वोट किसी के बाप की जागीर नहीं है। काशीराम ने अच्छा काम किया। उनके जाने के बाद दलित वोटों पर पार्टी में व्यापार हुआ है। बीजेपी परिवारवाद के विरोध में बात करती है उससे ज्यादा परिवारवाद उनकी पार्टी में है। भाजपा ने महाराष्ट्र में जिन कांग्रेस नेताओं को शामिल किया सभी परिवारवाद से जुड़े हैं। लोग भाजपा की जुमलेबाजी को समझ गए हैं।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान पूर्व विधायक उदयराज यादव के साथ पुरवा विधानसभा के इब्राहिमाबाद, बिछिया मे आयोजित जनसभा कर दलित बस्ती मे पहुचकर आनंदराज मे गठबन्धन के प्रत्याशी के समर्थन में मत एव समर्थन मांगा। इसके बाद मोहान विधानसभा चंदेसवा, हसनगंज, बांगरमऊ के झूलूमऊ मे जनसभा की। इस दौरान अयोध्या प्रसाद भारती, सन्त कुमार रावत, राजू अम्बेडकर, कमलेश गौतम, सन्तोष रावत, प्रेम गौतम, संजय रावत पूर्व प्रधान, सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व विधायक रामकुमार, पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी, जिलापंचायत सदस्य गोविंद यादव, अशोक यादव, रामनरायन रावत पूर्व प्रधान सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story