×

Unnao: भूमाफियाओं पर चला हंटर, सपा जिला महासचिव समेत 14 पर फिर केस दर्ज

Unnao: उत्तर प्रदेश मे योगी के अधिकारियों का एक्शन जारी है। उन्नाव में अवैध कब्जेदारियों भू माफिया पर जिला प्रशासन का हंटर लगातार चलता जा रहा है।

Shaban Malik
Published on: 2 March 2024 6:36 PM IST
unnao news
X

सपा जिला महासचिव समेत 14 पर फिर केस दर्ज (न्यूजट्रैक)

Unnao News: उत्तर प्रदेश मे योगी के अधिकारियों का एक्शन जारी है। उन्नाव में अवैध कब्जेदारियों भू माफिया पर जिला प्रशासन का हंटर लगातार चलता जा रहा है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने और अवैध निर्माण को अंजाम देने के आरोप में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव उजैर अहमद समेत 14 पर नगर पालिका ने केस दर्ज कराया गया है। कई शिकायातों के बाद तत्कालीन डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर भूमि की पैमाइश में 20 बिसुवा सरकारी जमीन पर कब्जा कर 12 से अधिक भवनों का निर्माण कराने का खुलासा हुआ था। जिस पर पालिका कर अध्यक्ष ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कई धाराओं पर केस दर्ज किया है।

बताते चले कि 24 फरवरी को तत्कालीन डीएम से शहर के कलक्टरगंज निवासी गौरव शुक्ला ने शिकायत की थी कि अनवार नगर के हजारी व कृष्णा देई खेड़ा में सपा के जिला महासचिव उजैर ने 24 विसुवा बंजर व तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर बिक्री कर दी है। इसी शिकायत पर डीएम ने राजस्व कर्मियों के अलावा पालिका की संपति विभाग से जांच कराई थी। जांच में कई बिसुवा जमीन पर अवैध कब्जा व भवन निर्माण भ्अवैध मिला था। ईओ को रिपोर्ट मिली तो कर अधीक्षक ने तहरीर देते हुए रात मुकदमा पंजीकृत करा दिया। ईओ का कहना है कि अवैध कब्जेदारों को अपनी सरकारी जमीन से हटाने के लिए वह कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेगी।

सपा महासचिव समेत इन 14 कब्जेदारों पर केस

पालिका के कर अधीक्षक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सपा महासचिव उजैर अहमद समेत मोनी देवी, सियादुलारी, परमजीत कौर, शालू, सुरेंद्र नाथ, गीता, मो. हबीब, शमशेर, जमाल शेख, जब्बीर, शवीरा, सरताज, शफीक अहमद पर 420 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

निर्माण धवस्त कराने को पालिका जाएगी कोर्ट

मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पालिका कोर्ट जाने की तैयारी में है। पालिका के अधिवक्ताओं व संपति विभाग के कर्मियों ने कागजी प्रक्रिया पूरी की है। अफ़सरो का कहना है कि निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जाएगा। दावा किया है जल्द ही वाद दायर करेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story