TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao: मंदिर से लौट रही दो महिलाओं को मवेशी ने पटका, अस्पताल में चल रहा इलाज

Unnao: बांगरमऊ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां मंदिर से दर्शन कर लौट रहीं महिला को एक मवेशी ने पटक दिया। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं ।

Shaban Malik
Published on: 11 Oct 2024 12:09 PM IST
Unnao News
X

मंदिर से लौट रही दो महिलाओं को मवेशी ने पटका (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां मंदिर से दर्शन कर लौट रहीं महिला को एक मवेशी ने पटक दिया। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और घायल महिलाओं की मदद के लिए तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, और लोगों में आक्रोश है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यह घटना हमें सुरक्षा और सावधानी की ओर ध्यान दिलाती है, खासकर जब हम दर्शन या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। हमें अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सावधान रहना चाहिए।

यह घटना बांगरमऊ कस्बे के टोला मोहल्ले की है। सुशीला देवी, पत्नी श्याम कुमार, और किरन, पत्नी संतोष कुमार, अन्य महिलाओं के साथ लखनऊ मार्ग स्थित बाला देवी मंदिर में दर्शन करने गई थीं। लौटते वक्त, जब महिलाएं रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रही थीं, तब सड़क पर चल रहे मवेशियों में से एक भैंस अचानक भड़क गई और महिलाओं पर हमला कर दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में मवेशियों के सड़क पर घूमने से इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मवेशियों के लिए सुरक्षित स्थान निर्धारित किया जाए, ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल है, और महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

सीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से महिलाओं की स्थिति में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि “इस तरह की घटनाओं में अगर तुरंत इलाज मिल जाए, तो घायलों के ठीक होने की संभावना ज्यादा रहती है।“ अब तक की जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाओं की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। प्रशासन से समाधान की अपील घटना के बाद इलाके के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मवेशियों की समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए। सड़क पर आवारा मवेशियों के चलते हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है, और इस पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story