×

Unnao News: फर्जी मार्कशीट देकर पैसे ऐंठने के आरोप में कॉलेज प्रबंधक और क्लर्क गिरफ्तार

Unnao News: डी.फार्मा कोर्स की फर्जी मार्कशीट देने और छात्र से मोटी रकम ऐंठने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में दोनों मार्कशीट फर्जी पाए जाने के बाद प्रबंधक और लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत भेजा गया।

Shaban Malik
Published on: 29 Nov 2024 9:11 PM IST
Unnao News ( Pic- Newstrack)
X

 Unnao News ( Pic- Newstrack)

Unnao News: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में एक फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक और वरिष्ठ लिपिक को डी.फार्मा कोर्स की फर्जी मार्कशीट देने और छात्र से मोटी रकम ऐंठने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में दोनों मार्कशीट फर्जी पाए जाने के बाद प्रबंधक और लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत भेजा गया।

हरदोई जिले के थाना कासिमपुर अंतर्गत ग्राम बेंहदर कला निवासी प्रशांत कुमार ने बेहटा मुजावर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने ग्राम मटुकरी स्थित दुर्गा प्रसाद राम स्वरूप एलोपैथिक फार्मेसी कॉलेज में वर्ष 2018 में डी.फार्मा कोर्स में दाखिला लिया था। उसने कोर्स की फीस भी जमा कर दी थी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद कॉलेज के प्रबंधक तेजकुमार और वरिष्ठ लिपिक अवल प्रकाश ने उसे आईएफटीएम यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की सत्र 2018-19 और 2019-20 की फर्जी मार्कशीट थमा दी।

प्रशांत को मार्कशीट के फर्जी होने का शक हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। विवेचना के दौरान बेहटा मुजावर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोर मुकुट पांडेय ने आईएफटीएम यूनिवर्सिटी मुरादाबाद से पत्राचार कर दोनों मार्कशीट की जांच कराई। जांच में मार्कशीट फर्जी पाई गईं।शुक्रवार को पुलिस ने प्रबंधक तेजकुमार और वरिष्ठ लिपिक अवल प्रकाश को संडीला मार्ग स्थित शिव शक्ति मैरिज लॉन के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी और धन उगाही करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने इस मामले को लेकर छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कॉलेजों की सत्यता की जांच करने का अनुरोध किया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story