×

Unnao: शिक्षक का लोअर पीसीएस में चयन, लिपटकर रोए बच्चे, वीडियो वायरल

Unnao News: पुरवा के बिछिया विकास खंड के गांव चमियानी निवासी सहायक शिक्षक शुभम चौधरी की लोअर पीसीएस की परीक्षा पास होने के बाद पूर्ति निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हुई है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद स्वजन में खुशी का माहौल है।

Shaban Malik
Published on: 20 Dec 2023 3:55 PM IST
X

Unnao News(Pic:Newstrack)

Unnao News: चंदौली में शिक्षक के ट्रांसफर पर स्टूडेंट के रोने का वीडियो आपको याद होगा। चंदौली के एक कंपोजिट स्कूल का ये वीडियो भावुक करने वाला था। बच्चे टीचर को घेरकर फूट- फूटकर रोते हुए दिखाई दिए थे। एक टीचर से इतना लगाव हैरान करने वाला है। बच्चों से इतना जुड़ाव कैसे हुआ ? लेकिन अब उन्नाव के दूसरे शिक्षक का पीसीएस लोअर पद पर चयन होने के बाद विद्यालय से कार्यमुक्त होने पर शिक्षक से लिपटकर रोने का वीडियो वायरल हुआ है।

पुरवा के बिछिया विकास खंड के गांव चमियानी निवासी सहायक शिक्षक शुभम चौधरी की लोअर पीसीएस की परीक्षा पास होने के बाद पूर्ति निरीक्षक के पद पर नियुक्ति हुई है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद स्वजन में खुशी का माहौल है। बीते दिन मंगलवार शुभम को विद्यालय में विदाई देकर कार्य मुक्त कर दिया गया। शुभम के कार्य मुक्त होने पर विद्यालय के बच्चे भावुक हो गए। बच्चे लिपट लिपट कर रोते रहे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

चमियानी निवासी शुभम चौधरी ने 2019 में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास की, लेकिन ज्वाइन नहीं किया। फिर बीईओ के पद पर आवेदन करने पर प्री परीक्षा पास की। शिक्षक के लिए आवेदन करने पर अक्टूबर 2020 में सहायक शिक्षक के रूप में चयन हुआ और बिछिया ब्लाक के गांव तारगांव कंपोजिट विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त मिली। लेकिन शुभम ने अपनी तैयारी पर विराम नहीं लगाया। नौ दिसंबर 2022 को पीसीएस लोअर परीक्षा उत्तीर्ण कर पूर्ति निरीक्षक के पद पर नियुक्त पा ली।

इसी के बाद मंगलवार को शुभम विद्यालय से कार्य मुक्त कर दिया गया। शुभम का सपना पीसीएस बनने का है। शुभम ने कहा कि तैयारी अभी जारी रहेगी। शुभम को अमेठी जिले में पूर्ति निरीक्षक पद पर जॉइनिंग मिली है, हालांकि अभी जॉइन नही किया है। पिता चक्रेश चौधरी खाड़ी देश कुवैत में नौकरी करते हैं। मां राजवती गृहणी है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story