TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: करवा चौथ की शॉपिंग कर लौट रहे दंपति को ट्रक मे मारी टक्कर, हालत नाजुक

Unnao News: तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे पत्नी मिथलेश के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गई और पति इंद्रपाल भी जख्मी हो हुआ है।

Shaban Malik
Published on: 19 Oct 2024 11:48 AM IST
Unnao News: करवा चौथ की शॉपिंग कर लौट रहे दंपति को ट्रक मे मारी टक्कर, हालत नाजुक
X

दंपति को ट्रक मे मारी टक्कर   (फोटो: सोशल मीडिया )

Unnao News: उन्नाव से एक दुखद घटना सामने आयी है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने करवा चौथ की खरीदारी के लिए जा रहे दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल दंपति का अस्पताल मे इलाज चल रहा है।

उन्नाव के बांगरमऊ बाजार में करवा चौथ की खरीदारी करने जा रहे एक दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे पत्नी मिथलेश के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गई और पति इंद्रपाल भी जख्मी हो गया। यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुन्नी पुरवा गांव के निवासी इंद्रपाल और उनकी पत्नी मिथलेश के साथ हुई। दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर बाजार में करवा चौथ की खरीदारी करने जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मिथलेश के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां मिथलेश की स्थिति नाजुक बताई गई है। यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाती है और लोगों को सड़क पर सावधानी से चलने की आवश्यकता को बताती है।

पत्नी लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर

बता दें कि इस हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचित दी और दोनों घायलों को बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने मिथलेश की हालत गंभीर देखकर उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इंद्रपाल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें भी कई चोटें आई हैं।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की गति बेहद तेज थी और घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ समझ नहीं सका। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासियों ने ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि प्रशासन को ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करनी चाहिए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story