×

Unnao News: कोर्ट ने पांच आरोपियों को सुनाया आजीवन कारावास की सजा, दामाद की कर दी थी हत्या

Unnao News: सरकारी वकील मनोज कुमार पांडे की दलीलों को सुनते हुए कोर्ट संख्या 4 में न्यायाधीश आनंद गौड़ ने घसीटे, लल्लन, नीरज, सावित्री एवं सुंदरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच-पांच हजार के अर्थ दंड का जुर्माना भी लगाया है।

Shaban Malik
Published on: 19 Dec 2023 8:13 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Social Media) 

Unnao News: उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में अपनी ससुराल आए युवक के साथ ससुराल के ही लोगों ने मारपीट कर उसे जान से मार डाला था एवं ससुराल के लोगों ने घर में ही गड्ढा खोदकर उसे दफन भी कर दिया था जिस पर मृतक युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को घर से बरामद किया था। न्यायालय ने पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए जुर्माना भी लगाया है। आपको बता दे उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित तल्होरी गांव की रहने वाली सुमित्रा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका लड़का ओमप्रकाश जिसकी उम्र 47 वर्ष थी वह अपनी ससुराल अमरीखेड़ा जो पुरवा कोतवाली क्षेत्र में ही स्थित है।

मां ने बताया कि 18 जून 2022 ससुराल गया था जहां उनके बेटे ने अपने साले घसीटे लल्लन एवं नीरज व पत्नी सावित्री एवं साथ सुंदरी के साथ खाना पीना खाया। इसके बाद पूर्व में उनके बेटे की पत्नी को मारने पीटने की बात को लेकर ससुराल के लोगों ने उनके बेटे को मारा पीटा जिसमें उनका बेटा मर गया है एवं बेटे की लाश को ससुराल के लोगों ने गायब कर दिया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं कुछ दिनों बाद 1 जुलाई 2022 को गांव के ही रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि घसीटे के घर से बदबू आ रही है।

इस जानकारी पर जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि ओमप्रकाश की लाश घर में गड़ी हुई है जिससे घर से बदबू आ रही है। पुलिस ने जब शव खुदवाया तो वह ओमप्रकाश का निकला। इसके बाद पुलिस ने पांचों लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। इस पूरे मामले में आज सरकारी वकील मनोज कुमार पांडे की दलीलों को सुनते हुए कोर्ट संख्या 4 में न्यायाधीश आनंद गौड़ ने घसीटे, लल्लन, नीरज, सावित्री एवं सुंदरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए पांच-पांच हजार के अर्थ दंड का जुर्माना भी लगाया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story