×

Unnao News: पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, चार महीने बाद होनी थी प्रेमिका की शादी

Unnao News: जनपद में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी है। प्रेमिका का मार्च में विवाह होना था उससे पहले ही प्रेमी के संग युवती फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

Shaban Malik
Published on: 7 Nov 2023 3:53 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में प्रेमी युगल ने लगाई फांसी (न्यूजट्रैक)

Unnao News: प्रदेश के जनपद उन्नाव में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी है। प्रेमिका का मार्च में विवाह होना था उससे पहले ही प्रेमी के संग युवती फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

बता दें कि उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी के चौगवां निवासी प्रेमी युगल ने गंगा कटरी के पास एक पेड़ की डाल से फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमी युगल का शव मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने लटका देखा। जिस पर लोगों में हड़कंप मच गया और भीड़ एकत्र हो गई। दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। परिजन इस बावत कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा है।

चौगवां निवासी मनोहर का बेटा विकास (22) व गांव के ही रहने वाले राजेन्द्र निषाद की बेटी उर्मिला (20) एक दूसरे से प्रेम करते थे, सोमवार देर शाम दोनों घर से बाहर निकले। देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन दोनों का कहीं कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने दोनों के शव गांव से चार किलोमीटर दूर गंगा रेती के किनारे एक बकैना के पेड़ की डाल से फांसी के फंदे पर लटके देखा।

प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आलाधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सीओ ऋषिकांत शुक्ला पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और जांच पड़ताल कर पीएम के लिये भेजा है।

सात मार्च को होना था उर्मिला का विवाह

उर्मिला के परिजनों ने उसकी शादी बांगरमऊ के मदारपुर में तय की थी। 7 मार्च 2024 को उसकी बारात आनी थी। उससे पहले ही उर्मिला ने मौत चुन ली।

विकास का दो वर्ष पहले हो चुका है विवाह

ग्रामीणों के मानें तो मृतक विकास का दो साल पहले विवाह हो चुका था, इसके बावजूद उर्मिला से उसका प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं में जांच कर रही है। वहीं परिजन दोनों की मौत की कुछ बोलने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story