TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: उन्नाव में देवकीनंदन ठाकुर महाराज की प्रेस वार्ता, सनातन बोर्ड की मांग

Unnao News: देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Shaban Malik
Published on: 13 Nov 2024 2:50 PM IST
Devkinandan Thakur Maharaj
X

Devkinandan Thakur Maharaj   (photo: social media )

Unnao News: उन्नाव में प्रसिद्ध संत देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने आगामी 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाली धर्म संसद का जिक्र करते हुए देशभर के संतों का एकत्रित होने का आह्वान किया। उन्होंने इस मौके पर सनातन बोर्ड की स्थापना की आवश्यकता को उठाया। जिसके लिए वे लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि, “सनातन धर्म के लोग वर्षों से शोषित रहे हैं और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड का गठन जरूरी है।” उनका मानना है कि, "आज़ादी के बाद से सनातन धर्म ने बहुत कुछ सहा है, और जब वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था, उसी समय सनातन बोर्ड का भी गठन होना चाहिए था।" उन्होंने यह भी कहा कि, "कश्मीर, अफगानिस्तान, और बांग्लादेश में जो घटनाएं हुईं, वही घटनाएं यदि हमारे देश में हुईं तो हमें इसका विरोध करना चाहिए।"

उन्होंने मीडिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि, "आपके चैनल्स ने हमारी आवाज को देश-विदेश तक पहुँचाया, जिनसे हमारी कोई बातचीत नहीं हुई थी, वे भी अब सनातन बोर्ड की स्थापना की बात कर रहे हैं।" ठाकुर महाराज ने यह भी कहा कि, "हमारी संस्कृति और बहन-बेटियों की इज्जत की सुरक्षा के लिए हमें एकजुट होना होगा, और इस बारे में सरकार तथा विपक्ष से भी हम समर्थन की उम्मीद करते हैं।"

बांग्लादेश में हिंदू समाज के उत्पीड़न का भी उल्लेख किया

महाराज ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के उत्पीड़न का भी उल्लेख किया और कहा "डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदू बहनों-बेटियों पर हो रहे अत्याचार को देखा। लेकिन हमारे देश के नेता इसे नजरअंदाज करते हैं।" उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

महाराज ने मल्लिकार्जुन खड़गे और मौलाना तौकीर रजा के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जो लोग इस तरह के बयान देते हैं, उन्हें हमारे धर्म और संस्कृति का ज्ञान नहीं है। हमारे साधु संत हमेशा हमारे रक्षक रहे हैं।" उन्होंने हिंदू धर्म के महान संतों का उदाहरण देते हुए कहा, "हमारे धर्म को बचाने में द्रोणाचार्य, परशुराम, और हनुमान जी जैसे महान संतों का योगदान रहा है।"

देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदू समाज से अपील की कि वे सनातन बोर्ड की मांग के लिए दिल्ली जाएं। उन्होंने कहा, "हजारों लोग दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं और सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एकजुट होंगे। यह काम आजादी के समय हो जाना चाहिए था, लेकिन अब यह हमारी प्रमुख मांग है।"

सनातन बोर्ड की मांग के लिए दिल्ली जाने की अपील

भाजपा विधायक पंकज गुप्ता के बयान का समर्थन करते हुए ठाकुर महाराज ने कहा कि इस अभियान में भाजपा का कोई आधिकारिक समर्थन नहीं है लेकिन वे जनता से सनातन बोर्ड की मांग के लिए दिल्ली जाने की अपील कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि के निर्माण और हिंदू लड़कियों के विवाह में हिंदू परंपराओं को सुनिश्चित करने की बात की, ताकि "हमारी बहन-बेटियों के सम्मान को खतरा न हो।" देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी मांगों के बारे में यह स्पष्ट किया कि वे किसी पार्टी से समर्थन नहीं मांग रहे हैं, बल्कि यह सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक समाजिक आह्वान है। उन्हें उम्मीद है कि जब हिंदू समाज अपने अधिकारों के लिए एकजुट होगा, तो सनातन बोर्ड की स्थापना का सपना साकार होगा और सनातन धर्म को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story