TRENDING TAGS :
Unnao: गड्ढे या सड़क, जानना मुश्किल... सफीपुर, संडीला, परियर मार्ग पर चलना मुश्किल
Unnao: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जिम्मेदारों को 10 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था।
Unnao News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदारों को 10 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था। लेकिन जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के आदेश को भी रद्दी की टोकरी में फेंक दिया। जिसके कारण सड़कों की स्थिति में सुधार ना हुआ और स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्नाव के चकलवंशी चौराहा मुख्य मार्ग की जिसकी स्थिति देखकर यह लग रहा है की मुख्यमंत्री के आदेशों का जिम्मेदार कितना अनुपालन करते हैं यह स्पष्ट हो गया। उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित चकलवंशी चौराहे पर सड़क की स्थिति यह है कि समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। सड़क पर एक एक फिट तक के गहरे गड्ढे वाहन चालकों और राहगीरों के लिए मुसीबत बने हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अभी भी कुम्भकरणीय नींद में सो रहे हैं।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदित्यनाथ योगी ने जिम्मेदारों को प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त करने के लिए निर्देश दिया था। जिसके लिए बीते 10 अक्टूबर तक की समय सीमा तय की थी। समयावधी पूरे होने को आज करीब एक माह बीत गया है, बावजूद इसके सड़को की स्थिति जस की तस बनी हुई है। सड़क पर कई जगहों पर तो कई कई फिट तक गहरे गड्ढे हो चुके हैं। उन्नाव के व्यस्ततम मार्गो में से एक उन्नाव हरदोई मार्ग का आज हमने रियलिटी चेक किया। जिसमे जगह-जगह सड़क पर बड़े गड्ढे दिखे। आपको बता दें कि उन्नाव को हरदोई और आगरा एक्सप्रेसवे तक जाने का मुख्य मार्ग है।
यही नहीं उन्नाव के बांगरमऊ तहसील मुख्यालय और सफीपुर तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है। इस सड़क पर स्थित एक मुख्य चौराहे चकलवंशी चौराहे पर रूककर हमने रियलिटी चेक किया। जहाँ हमारे कैमरे में कुछ ऐसी तसवीरें कैद हुई जिन्हे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है।
तस्वीरों में देखकर साफ समझा जा सकता है कि सड़कों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सड़कों पर कई कई फिट के गड्ढे हो चुके हैं। सड़क पर गाड़ियां चलना मुश्किल हो चुका है। आये दिन ख़राब सड़क के कारण जाम लगता है। घंटों लोग जाम में फंस कर परेशानियां झेल रहे हैं। अक्सर ख़राब सड़क के कारण लोग हादसों का शिकार होकर जाना जोखिम में डाल रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कानों में उंगली डालकर बैठे हैं। इस मार्ग पर पिछले एक वर्ष में ख़राब सड़क के कारण इस मार्ग पर हुए सड़क हादसों में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।