TRENDING TAGS :
Unnao News: बिना लाइसेंस चल रहे पटाखा दुकानों पर डीएम का एक्शन, पुलिस ने किया सील
Unnao News: जनपद में एक पटाखा व्यापारी दबंगई से बीना लाइसेंस के दुकान खोलना भारी पड़ गया। जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर पटाखा दुकान को सील कर दिया गया।
Unnao News: जनपद में एक पटाखा व्यापारी दबंगई से बीना लाइसेंस के दुकान खोलना भारी पड़ गया। जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट, फायर इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और दुकान खुली होने पर तत्काल पटाखा दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही उसके गोदाम को भी पुलिस ने सील कर दिया है। सुपर भारत फायर वर्क्स के नाम से यह दुकान का लाइसेंस रिनिवल नहीं हुआ था। उसके बावजूद दुकानदार दुकान खोले हुए था। जिसकी शिकायतें अधिकारी को लगातार मिल रही थी। जिस पर डीएम ने एक्शन लेते हुए दुकान और गोदाम को सील करने का आदेश दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दुकान और गोदाम को सील कर दिया।
बता दें कि जनपद उन्नाव में दीपावली पर्व को लेकर पटाखा बाजार अब्बासपुर में पटाखों की कई दुकानें लगी हुई है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए और दुकानों में मानक न पूरे होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी उन्नाव के निर्देश पर दमकल और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग की।
साथ ही यहां पर बिना लाइसेंस के खुली एक दुकान को भी सील किया। इसके बाद दुकान से कुछ दूरी पर उसके गोदाम को भी पुलिस ने सील कर दिया। सुपर भारत फायर वर्क्स में क्षमता से अधिक भंडारण और कई मानक न पूरे होने पर उसे सील किया गया। साथ ही दमकल अधिकारियों ने अन्य दुकानदारों को नियमानुसार पटाखों की बिक्री का निर्देश दिया।
पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण
अब्बासपुर में फायर इंसपेक्टर,कोतवाली पुलिस ने दीपावली पर्व को लेकर पटाखा की दुकानों को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार शटर गिरा कर भाग निकले। टीम ने कई दुकानों को चेक किया। जिसमें मानक सही पाए गए। सुपर भारत पटाखा वाले की दुकान में क्षमता से अधिक बारूद का भंडारण और सुरक्षा के कोई मानक न मिलने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।
अब्बासपुर में पटाखा विक्रेताओं को सख्त हिदायत भी दी है। फायर इंस्पेक्टर ने बताया है कि यदि मानक न पूरे हुए तो दुकान सेल करने के साथ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। दीपावली त्योहार को लेकर किया जा रहा जागरूक भी किया जा रहा है। कोई भी ऐसे पटाखे न बेचे जिससे जनहानि हो। कहीं पर भी बारूद का भंडारण हो तो प्रशासन को अवगत कराएं।