TRENDING TAGS :
Unnao News: डम्फर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 9 की हालत गंभीर, एक की मौत
Unnao News: हादसे में ई रिक्शा चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। 9 की हालत गंभीर होने पर ज़िला अस्पताल रेफर किया गया।
Unnao News: जनपद के पुरवा में श्रद्धालुओं से भरे ई-रिक्शा को डंपर ने सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी, रिक्शा सवार लोग सड़क पर जा गिरे। इनमें से तीन लोग डम्फर की चपेट में आ गए। हादसे में ई रिक्शा चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। 9 की हालत गंभीर होने पर ज़िला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना। डीएम ने घायलों की देखरेख के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व तहसीलदार की ड्यूटी लगा दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 7 गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
मौरावां क्षेत्र के मोहनखेड़ा के रहने वाले संतु ने पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गदोरवा स्थित निहाल बाबा धाम के दर्शन व मेला घूमने के लिए ई रिक्शा बुक किया। संतू अपने बेटे जगमोहन व पत्नी रामकली समेत परिवार के 10 सदस्यों गुड़िया, रामगुलाम, 14 साल की खुशी, खुशबू (12) प्रियांशु (11) दीपांशु (10) मानसी (3) दिव्यांशी के साथ ई रिक्शा में सवार होकर पुरवा कस्बा की ओर आ रहे थे। अभी वह गदोरवा गांव के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई रिक्शा पलट गया और सवारियां सड़क पर गिर गई। जिसमें सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
राहगीरों ने डम्फर को पकड़ने के साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुरवा सीओ दीपक सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह समेत अन्य कर्मी घटनास्थल पहुंचे। वाहनों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा ले गए। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
डीएम अपूर्वा दुबे ने घायलों की देखरेख के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा दी। वहीं हादसे में घायल महिला की मौत हो गई है। वहीं 7 गंभीर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। सीओ पुरवा दीपक सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार चल रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि हादसे में 11 लोग घायल हुए थे। इनमें 10 घायल जिला अस्पताल उपचार के लिए आए थे। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है। वही अन्य गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।