×

Unnao News: कोहरे का कहर, विजिबिलिटी न होने से खंती में पलटा डंपर, दो लोगों की मौत

Unnao News: जिले में मंगलवार सुबह कोहरे की वजह से भीषण एक्सीडेंट में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। विजिबिलिटी न होने से डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खंती में पलट गया।

Shaban Malik
Published on: 28 Nov 2023 12:21 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में मंगलवार सुबह कोहरे की वजह से भीषण एक्सीडेंट हो गया। हादसे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। विजिबिलिटी न होने से डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खंती में पलट गया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर डंपर के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके क्रेन व कटर मशीन से डंपर का केबिन काटकर दोनों के शव को निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि उन्नाव जनपद के हसनगंज थाना क्षेत्र के मियागंज मोहन रोड पर सैरपुर गांव के पास मंगलवार सुबह पर मौरंग लदा डंपर पलट कर खंती में चला गया। डंपर मियागंज की तरफ से मोहान की तरफ जा रहा था। डंपर पलटने से चालक व परिचालक गाड़ी में ही फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक परिचालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन एक घंटे तक बाहर नहीं निकाला जा सका।

पुलिस ने क्रेन व कटर मशीन से डंपर का केबिन काट कर शव को निकाला। घटना के बाद मियागंज मोहन रोड पर भीषण जाम लग गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवा दिया है। मृतक क्लीनर और चालक कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने वाहन स्वामी को घटना की जानकारी दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story