×

Unnao News: आग से झुलसा किसान, भतीजा बोला-दबंगों ने डाला पेट्रोल डालकर जलाया! परिवार में मचा कोहराम

Unnao News: जिले में जमीन के विवाद में किसान ने खुद को आग हवाले कर दिया। किसान को आग से झुलसा देख परिजनों में हड़कंप मच गया।

Shaban Malik
Published on: 12 Dec 2023 2:33 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में आग से झुलसा किसान (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में जमीन के विवाद में किसान ने खुद को आग हवाले कर दिया। किसान को आग से झुलसा देख परिजनों में हड़कंप मच गया। किसान का पड़ोसियों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। आग लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गंभीर रूप से झुलसे किसान को उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बताई जा रही है। किसान की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने लखनऊ सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है। सूचना के बाद घटनास्थल पर सीओ हसनगंज वह भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

वहीं क्षेत्र अधिकारी हसनगंज परियोजना से घटना के संबंध में बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि एक सप्ताह पहले एसडीएम के नेतृत्व में गांव राजस्व की टीम पहुंची थी। राजस्व टीम ने जमीन की नाप जोख कर बंटवारा किया था। आग लगाने वाले वीरेंद्र के खेत में 8 बिस्वा जमीन ज्यादा बता पड़ोसी को दिए जाने से किसान आहत था। बंटवारे के दौरान किसान वीरेंद्र के हिस्से से 8 बिस्वा जमीन का सूर्य कुमार को तहसील टीम ने कराया कब्जा था। राजस्व टीम के बंटवारे से किसान नाखुश था। किसान के परिजनों ने दबंग पड़ोसियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। किसान के भतीजे ने प्रधान के तीन लोगों पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगाने का आरोप लगाया है।

घटनास्थल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें आग से झुलसे किसान के भतीजे राहुल सिंह ने बताया कि तीन लोग जीतू, शुभम और शिशु ने पेट्रोल डालकर आग लगाकर फरार हो गये थे। किसान वीरेंद्र सिंह हमारे चाचा हैं। जब तक हम आए आए यहां पर हमारी आग बुझाने में हाथ पैर भी जल गए। इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस पूरे मामले में उन्नाव मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया है कि यहां से प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद सिविल हॉस्पिटल लखनऊ के लिए भेजा गया है। किसान लगभग 50फीसदी जला हुआ है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story