×

Unnao News: कचहरी परिसर में वकीलों के बीच मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई

Unnao News: किसी बात को लेकर दोनों वकीलों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में शारीरिक झड़प में तब्दील हो गया।

Shaban Malik
Published on: 11 Dec 2024 3:20 PM IST
Unnao News: कचहरी परिसर में वकीलों के बीच मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई
X

कचहरी परिसर में वकीलों के बीच मारपीट  (फोटो: सोशल मीडिया )

Unnao News: उन्नाव थाना कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर में दो वकीलों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना में शामिल दोनों वकील स्थानीय निवासी हैं—सौरभ सिंह और जय सिंह। दोनों वकीलों के बीच विवाद कहासुनी के बाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही हड़कंप मच गया।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल की है। किसी बात को लेकर दोनों वकीलों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में शारीरिक झड़प में तब्दील हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत कचहरी परिसर पहुंची और दोनों वकीलों का मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लिए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की

इस संबंध में सीओ सोनम सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह घटना आपसी विवाद का परिणाम थी, लेकिन इसे लेकर कोई सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

मारपीट की इस घटना के बाद कचहरी परिसर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर तब जब पेशेवर लोग जो कानून के ज्ञाता होते हैं, वे खुद इस प्रकार की हिंसा का सहारा लेते हैं। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कैसे कार्रवाई करती है और इस घटना का क्या परिणाम निकलता है।

कचहरी परिसर में वकीलों के बीच इस तरह की हिंसा से यह सवाल उठता है कि क्या इस परिसर में कानून का पालन करने वाले लोग खुद इस तरह की घटनाओं में लिप्त हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story