Unnao News: खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, चालक और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान

Unnao News: हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

Shaban Malik
Published on: 4 Nov 2024 4:46 AM GMT
Unnao News: खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, चालक और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान
X

खड़े ट्रक में लगी भीषण आग   (photo: social media )

Unnao News: कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई, जिससे चालक और खलासी को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। घटना के विवरण के अनुसार, ट्रक में अचानक आग लग गई और चालक और खलासी ने समय पर कूदकर अपनी जान बचा ली। आग के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। घटना की जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हुआ, जहां लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एक कंटेनर के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चालक सूर्यभान यादव और खलासी अमरजीत यादव ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देखकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और दोनों तरफ एक घंटे तक जाम लग गया।

कंटेनर को हाईवे से हटवाकर यातायात को सामान्य करवा गया

चालक सूर्यभान ने बताया कि वह टीवीएस की 40 बाइक मैसूर बेंगलुरु से लेकर महाराजगंज एजेंसी में उतराने गया था और अब दिल्ली लौट रहा था, जब यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग बुझाई और पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को हाईवे से हटवाकर यातायात को सामान्य करवा दिया गया।

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। केंद्रीय विद्यालय के पास लखनऊ- कानपुर हाईवे पर एक कंटेनर के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठते ही चालक सूर्यभान यादव और खलासी अमरजीत यादव ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से जलते हुए कंटेनर को हटवाकर यातायात को बहाल किया गया।

दोनों साइड लगा भीषण जाम...

इस दौरान एक घंटे तक हाइवे पर दोनों साइड भीषण जाम लगा रहा। तब पुलिस ने क्रेन मंगवाई और पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को हाईवे से हटवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। चालक सूर्यभान ने बताया कि वह टीवीएस की चालीस बाइक मैसूर बेंगलुरु से लेकर महाराजगंज एजेंसी में उतराने गया था। अब वह दिल्ली लौट रहा था।

कंटेनर धू-धू कर जलने लगा...

उसी दौरान इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और कंटेनर धू धू कर जलने लगा। किसी तरह कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। कंटेनर जलता देख राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया कंटेनर को हाईवे से किनारे करवा यातायात सामान्य करवा दिया गया।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story