×

Unnao News: जहरीली शराब से दो लोगों की मौत के मामले में चार गिरफ्तार, शराब ठेका सील

Unnao News: जनपद में दो लोगां की देशी शराब पीकर मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Shaban Malik
Published on: 8 Dec 2023 4:26 PM IST
unnao news
X

उन्नाव में जहरीली शराब से मौत मामले में चार लोग गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जनपद में दो लोगां की देशी शराब पीकर मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्नाव पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन चारों पर देशी शराब में मिलावट का आरोप है। शराब ठेके से ही बड़े पैमाने पर मिलावट का सामान भी बरामद हुआ है। जिसमें ढक्कन और रंगीन पदार्थ आदि शामिल है। पुलिस ने शराब ठेके को सील कर दिया है। जिनके खिलाफ मिलावटखोरी और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर मृतक दोने के शव का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वंही तीसरे युवक का कानपुर हैलेट में इलाज चल रहा है।

बता दें कि सोहरामऊ थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ मजरा बिचपरी निवासी हुलासी पुत्र छोटा, पृथ्वीपाल और जयकरन पुत्र गण पतिलाल ने एक साथ शराब पी थी। जिसके बाद तीनो की अचानक तबीयत खराब हो गयी। तीनों की को लगातार उल्टियां हो रही थी। जिसको देख परिजनों ने नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां पर दो की मौत हो गई थी। एक की हालत बिगड़ते देख उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां से डॉक्टर ने हालत में सुधार न होने पर कानपुर हैलेट रेफर कर दिया था। जहां पर अभी तक उसका इलाज चल रहा है।

हालांकि उन्नाव पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें राजकुमार पुत्र स्व. तेजबहादुर सिंह निवासी तुलापुर पीपरपुर अमेठी, टिंकल पुत्र उमाशंकर यादव निवासी तेरवा थाना बेहटामुजावर उन्नाव, रवि पुत्र वीरभद्र सिंह निवासी एरायां थाना सुल्तानघोष फतेहपुर, कृष्णा जायसवाल पुत्र रामसजीवन निवासी माड़ापुर बांगरमऊ थाना एफ-84 उन्नाव शामिल है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सोहरामऊ पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने यह सामान किया बरामद

इस कार्रवाई के दौरान उन्नाव पुलिस ने शराब ठेके से 15 देशी क्वाटर, शराब दीवाना ब्राण्ड, 96 बौटल के ढक्कन, 1 पेचकस, 1 अनुजा ब्रान्ड रंग की डिब्बी को पुलिस ने बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोगों की ठेके से शराब लिया था उसमें मिलावटी शराब मिलने के कारण मृत्यु हो गई थी। एक एडमिट है। इस संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है। और चार लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी

तीनों ने ठेके से खरीद कर पी थी शराब

5 दिसंबर को थाना सोहरामऊ क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतगढ़ मजरा बिचपरी निवासी हुलासी पुत्र छोटा (52) पृथ्वीपाल पुत्र पतीलाल (60) जयकरन पुत्र पतिलाल (35) ने साथ में शराब पी थी जिसके बाद तीनो की अचानक तबीयत खराब हो गयी। कल 7 दिसंबर को तीनों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में हुलासी व पृथ्वीपाल की मृत्यु हो गयी तथा जयकरन का जिला अस्पताल उन्नाव से कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया गया था जयकरन का कानपुर हैलेट में इलाज चल रहा है। उन्नाव पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना सोहरामऊ पर मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राजकुमार पुत्र स्व0 तेजबहादुर सिंह निवासी तुलापुर थाना पीपरपुर जिला अमेठी, टिंकल पुत्र उमाशंकर यादव निवासी तेरवा थाना बेहटामुजावर जिला उन्नाव, रवि पुत्र वीरभद्र सिंह निवासी एरायां थाना सुल्तानघोष जिला फतेहपुर,कृष्णा जायसवाल पुत्र रामसजीवन निवासी माड़ापुर बांगरमऊ थाना एफ-84 जिला उन्नाव को गिरफ्तार किया गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story