×

Unnao News: उन्नाव में आयोजित हुआ निःशुल्क मेडिकल कैंप, मरीजों को मिला उचित परामर्श और दवाइयां

Unnao News: नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन अवध प्रांत द्वारा श्री शक्ति धाम आश्रम अमिलाह टिकौली, उन्नाव में एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Shaban Malik
Published on: 10 Jan 2025 8:28 PM IST
Free medical camp held, patients received treatment and medicines
X

Free medical camp held, patients received treatment and medicines (Photo: Social Media)

Unnao News: नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन अवध प्रांत द्वारा श्री शक्ति धाम आश्रम अमिलाह टिकौली, उन्नाव में एक भव्य निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना था, विशेषकर उन लोगों को जिनके पास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस चिकित्सा शिविर में कई प्रसिद्ध चिकित्सकों और मेडिकल संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें केजीएमयू (लखनऊ) और कानपुर के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शामिल थे।

इस शिविर में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हृदय संबंधित समस्याओं, आंखों की जांच, त्वचा रोग, और अन्य सामान्य रोगों का परीक्षण किया गया। शिविर में आए हुए मरीजों को उनके स्वास्थ्य के बारे में उचित परामर्श दिया गया और जिनको दवा की आवश्यकता थी, उन्हें निःशुल्क दवा भी प्रदान की गई।

शिविर के उद्घाटन अवसर पर डॉ. शिवम् मिश्रा (प्रांतीय मंत्री, नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन), डॉ. अमित शर्मा, डॉ. हिमांशु मोहन, डॉ. कृतिका, डॉ. हिमांशी, डॉ. अनुज, डॉ. नितिन, और स्थानीय चिकित्सक डॉ. मनीष बाजपेई (अचलगंज सीएचसी प्रभारी) और डॉ. आशीष तिवारी उपस्थित रहे। आश्रम के महंत श्री नारायण स्वरूप गिरि जी ने भी इस अवसर पर अपना आशीर्वाद दिया और शिविर की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

महंत श्री नारायण गिरि जी ने बताया कि इस शिविर का आयोजन 'सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया' के सिद्धांत पर आधारित है, जिसका उद्देश्य है कि हर व्यक्ति स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सके। उन्होंने यह भी बताया कि यह शिविर नियमित रूप से हर महीने आयोजित करने की योजना है।

इस शिविर का उद्घाटन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और पूजन किया।

इस आयोजन के दौरान 31 दिसंबर से 10 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। जिसमें संस्कार भारती द्वारा भजन संध्या, आध्यात्मिक स्वरंजलि, संगीतमय सुन्दरकाण्ड और श्री राम कथा के प्रवचन प्रमुख थे।

इस प्रकार, श्री शक्ति धाम आश्रम अमिलाह में आयोजित यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पित था, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को अपने कल्याण और सुधार के लिए प्रेरित भी करता है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story