TRENDING TAGS :
Unnao News: नहर में फेंकीं सरकारी दवाएं, वीडियो हुआ वायरल, सीएमओ ने लिया संज्ञान
Unnao News: उन्नाव जनपद के नवाबगंज का वीडियो वायरल हुआ है। यहां सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की दवाएं बोरे में भरकर नहर में फेंकी गई हैं।
Unnao News: वैसे तो स्वास्थ्य विभाग के पास दवाओं को लेकर हमेशा मारामारी रहती है। जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक दवाएं नहीं मिल पाती है और अस्पतालों में बैठे डॉक्टर छोटी सी पर्ची बनाकर बाहर बिक रहीं दवाइयां लिख देते हैं। अब एक वीडियो उन्नाव जनपद के नवाबगंज का वायरल हुआ है। यहां सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की दवाएं बोरे में भरकर नहर में फेंकी गई हैं। दवा फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है। हालांकि न्यूज ट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं इस मामले में सीएमओ जांच करने की बात कह रहे हैं।
दवाओं के रैपर पर लगी है यूपी सरकार की मुहर
नवाबगंज से जैतीपुर जाने वाले मार्ग पर नहर में सरकारी आपूर्ति वाली दवाएं पड़ी मिली है। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि न्यूज ट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दवाओं के रैपर पर उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन सरकारी आपूर्ति अंकित है। दवाएं फाइलेरिया, आयरन और गर्भ निरोधक आदि की हैं। नहर में जिस जगह दवाएं फेंकी गई हैं, वहां से नवाबगंज सीएचसी की दूरी करीब दो सौ मीटर है। दवाओं के रैपर पर भी उत्तर प्रदेश सरकार की मुहर लगी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद जिले में बैठे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ डॉ.सत्यप्रकाश ने बताया कि जानकारी करके इसकी जांच कराई जाएगी।
CMO बोले-नहर में मिली दवाओं की होगी जांच
उन्नाव जनपद मुख्यालय से लगभग 23 किलोमीटर दूर नवाबगंज सीएससी से महज करीब दो सौ मीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश सरकार की मोहर लगी सरकारी आपूर्ति वाली दवाइयां नहर में पड़ी मिली, वहां किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए और सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश ने इसकी जांच कराई जाने की बात कही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मौके पर नहर के पास जहां पर दवाइयां पड़ी मिली थी वहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे को एक बोरी में भर लिया हालांकि इसकी जांच के लिए सीएमओ ने कहा है अब देखना यह होगा कि आखिर यह दवाइयां कहां से आई हैं और क्यों इनको यहां पर फेंकी गई थी।