TRENDING TAGS :
Unnao News: मॉल में हलाल टैग लगी मिली 4 किलोग्राम दाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया जब्त
Unnao News: उन्नाव में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने हलाल टैग प्रमाणित खाद्य पदार्थों के निर्माण भंडारण व वितरण विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
Unnao News: प्रदेश में योगी सरकार हलाल टैग लगे वस्तुओं पर सख्त दिखाई दे रही है। उन्नाव में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सरकार के आदेश के अनुपालन में हलाल टैग प्रमाणित खाद्य पदार्थों के निर्माण भंडारण व वितरण विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। हलाल प्रमाणीकरण के निरीक्षण के क्रम में रिलायंस रिटेल लिमिटेड से 4 किलोग्राम दाल जब्त करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिलायंस रिटेल लिमिटेड में मिली हलाल टैग लगी दाल
हलाल टैग प्रतिबंधित किए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने प्रतिष्ठानों में चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान उन्नाव जनपद के मोती नगर स्थित एक मॉल में हलाल टैग लगी चार किलोग्राम दाल मिली है। जिसे खाध अधिकारियों ने जप्त कर लिया है। प्रदेश सरकार ने हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों के निर्माण भंडारण वितरण एवं विक्रय पर ( निर्यातक के लिए निर्यात हेतु उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोड़कर) तत्काल प्रतिबंधित किए जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा शहर के सिविल लाइंस, शुक्लागंज,मोती नगर, कोल्डरस लॉजिस्टिक नवाबगंज, शेखपुर, उन्नाव इत्यादि 12 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
हलाल प्रमाणीकरण के निरीक्षण के क्रम में रिलायंस रिटेल लिमिटेड मोती नगर से 4 किलोग्राम दाल जब्त करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सहायक खाद युक्त मंजूषा सिंह ने बताया कि रिलायंस रिटेल लिमिटेड से 4 किलोग्राम दाल मिली थी जिसमे हलाल टैग लगा हुआ था। इस पर डाल जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।