×

Unnao News: HMA ग्रुप इंडिया और दुबई की स्नैक फूडस्टफ्स ट्रेडिंग LLC के बीच ऐतिहासिक समझौता

Unnao News: इस अवसर पर दुबई के प्रसिद्ध व्यापारिक शख्सियत, मिस्टर खालिद मोहम्मद शरीफ अलावाहदी और मिस्टर खालिद मोहम्मद अमीरी भी मौजूद थे।

Shaban Malik
Published on: 14 Oct 2024 9:47 AM IST
HMA Group India, Dubais Snack Foodstuffs Trading LLC investment
X

HMA Group India, Dubai's Snack Foodstuffs Trading LLC investment (photo: social media )

Unnao News: एचएमए ग्रुप इंडिया ने बीते 12 अक्तूबर को एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की, जिसमें उसने दुबई स्थित स्नैक फूडस्टफ्स ट्रेडिंग एलएलसी के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियाँ भारत के कृषि उत्पादों में संयुक्त रूप से 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इस अवसर पर दुबई के प्रसिद्ध व्यापारिक शख्सियत, मिस्टर खालिद मोहम्मद शरीफ अलावाहदी और मिस्टर खालिद मोहम्मद अमीरी भी मौजूद थे।

इस रणनीतिक साझेदारी से भारत और यूएई के बीच व्यापारिक संबंधों को एक नई दिशा मिलेगी, और दोनों देशों के किसानों की आमदनी में भारी वृद्धि होगी। इस समझौते का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि एचएमए ग्रुप अपने मजबूत ब्रांड के साथ खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) क्षेत्र में लोकल डिस्ट्रीब्यूशन चेन के जरिए इस वेंचर में शामिल हो गया है, जिससे क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

किसानों और व्यापारियों के हितों के लिए काम

एचएमए ग्रुप के अध्यक्ष रफ़ीक नदाफ और ग्रुप के प्रमोटर/आईआरओ भी इस समारोह में शामिल हुए, जिन्होंने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए। एचएमए ग्रुप के जनरल मैनेजर, खालिद मिर्जा ने जानकारी दी कि कंपनी हमेशा देश के किसानों और व्यापारियों के हितों के लिए काम करती रही है और यह समझौता भी उसी दिशा में एक कदम है।

उन्होंने यह भी बताया कि एचएमए ग्रुप अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड से सामाजिक कार्यों में सहयोग करता रहा है साथ ही प्रत्येक वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए दो लाख पौधे रोपित करता है।

इस निवेश से न केवल दोनों देशों के व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे, बल्कि भारतीय किसानों को एक नया बाजार मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। इसके साथ ही यह समझौता कृषि उत्पादों की गुणवत्ता और वितरण में भी सुधार लाएगा। यह समझौता एचएमए ग्रुप की अंतर्राष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और दोनों देशों के बीच सहयोग और विकास के नए अवसरों की संभावना को खोलेगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story