×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: एक बार फिर वर्दी शर्मसार, सिर्फ पांच रुपए के लिए सब्ज़ी वाले को धमकाया दी गाली

Unnao News: वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान पुलिस के अधिकारियों ने लिया है। सीओ सफीपुर की रिपोर्ट पर कमांडेंट ने सब्जी विक्रेता से अभद्रता करने वाले होमगार्ड-पीआरडी जवानों को निलंबित कर दिया।

Shaban Malik
Published on: 25 Oct 2023 6:48 PM IST
Unnao News: एक बार फिर वर्दी शर्मसार, सिर्फ पांच रुपए के लिए सब्ज़ी वाले को धमकाया दी गाली
X

Unnao News: एक कहावत है मत सताओ गरीब को हाय लगेगी। यह सबक़ बचपन में हर किसी को सिखाया जाता है। मगर शायद ख़ाकी पहनने के बाद कुछ लोग इसे अपने रौब के आगे रौंद देते हैं। उन्नाव में एक गरीब सब्ज़ी वाले को धमकाते और पीटते हुए ख़ाकी धारियों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे खाकी धारी सब्जी वाले को गालियां भी देते नजर आ रहे है।

सब्जी के पांच रुपए मांगने पर पीआरडी जवानों ने की गुंडई

जिला उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में एक नाबालिक सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीदने के बाद पैसा मांगने पर होमगार्ड-पीआरडी के जवानों ने उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज देकर धमकी दी थी। इस घटना के मौके पर खड़े वंहा एक युवक ने होमगार्ड-पीआरडी जवानों की करतूत का वीडियो फोन में कैद कर लिया| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

आरोपी होमगार्ड-पीआरडी जवान सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान पुलिस के अधिकारियों ने लिया है। सीओ सफीपुर की रिपोर्ट पर कमांडेंट ने सब्जी विक्रेता से अभद्रता करने वाले होमगार्ड-पीआरडी जवानों को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच शुरू हो गई है।

सब्जी के 105 रुपए हुए, जवानों ने दिए थे 100 रुपये

जनपद उन्नाव के सफीपुर कस्बा में एक बैंक के पास वही का रहने वाला 16 वर्षीय किशन पाल सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सफीपुर कोतवाली में तैनात होमगार्ड सूर्यपाल, पीआरडी जवान उमाकांत ड्यूटी करने के बाद उसकी दुकान पर पहुंचे और हरी सब्जी खरीदी। सब्जी के 105 रुपए हुए। जिस पर दोनों जवानों ने 100 रुपये ही दिए। 5 रुपये कम मिलने पर नाबालिक ने दोनों जवानों से पैसे की मांग की तो आग बबूला हो गए और उसका गला पकड़ कर धक्का देते हुए मारपीट की। इस पूरी घटना का पड़ोस की दुकानदारों ने भी विरोध किया तो दोनों ने उनसे भी भिड़ने की कोशिश की और किशन पाल को मां बहन की गालियां दी। जवानों ने कहा कि पैसा नहीं देंगे जो करना है कर ले। होमगार्ड, पीआरडी जवानों के द्वारा की गई इस करतूत का किसी ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस महकमें ने मामले का संज्ञान लिया और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सफीपुर ऋषि कांत शुक्ला को मामले की जांच सौंपी। जांच करने के बाद सीओ ने रिपोर्ट होमगार्ड के कमांडेंट को भेजी। इसके बाद होमगार्ड के कमांडेंट और पीआरडी के उच्चाधिकारियों ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच शुरू की है।

सहायक जिला कमांडेंट बिजेंद्र यादव ने क्या कहा?

सब्जी विक्रेता को सारे रहा धमका रहे ओमकार पीआरडी जवान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान पुलिस अधिकारी में लेकर को सफीपुर को रिपोर्ट दी जिसके बाद कमांडेंट ने सब्जी विक्रेता से अवश्य करने वाले होमगार्ड पीआरडी जवान को निलंबित कर दिया है। वंही इस पूरे मामले पर सहायक जिला कमांडेंट बिजेंद्र यादव ने बताया क्या की गई कार्यवाही।यह वीडियो हमें जैसे ही मिला या हमारे उच्च अधिकारियों को उसके संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए होमगार्ड 1257 सूर्यपाल तत्काल प्रभाव से ड्यूटी और परेड से निलंबित कर दिया गया है। यहां कोतवाली सफीपुर में तैनात थे।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story