TRENDING TAGS :
Unnao News: मोतियाबिंद आपरेशन के बाद जब आंख खुली तो लापता पत्नी बगल वाले बेड पर भर्ती मिली
Unnao News:उन्नाव शहर के केवटा तालाब बस्ती निवासी 50 वर्षीय राकेश कुमार की पति शांति देवी 13 जनवरी को घर से अचानक गायब हो गई थी। पति राकेश ने उनको उन्नाव से लेकर कानपुर लखनऊ कन्नौज तक तलाश की पर वह नहीं मिली।
लापता पत्नी बगल वाले बेड पर भर्ती मिली (फोटो: सोशल मीडिया )
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अस्पताल मे भर्ती एक व्यक्ति अपनी पत्नी को 22 दिनों से तलाश रहा था। जब पत्नी नहीं मिली तो उसने थक हार कर अपना घर भी छोड़ दिया और अपने दोस्तों के यहां रहने लगा। लेकिन कुछ दिन बाद जब उसको आँखों की समस्या हुई तो उसके मित्र जिला अस्पताल वाहन स्टैंड संचालक रजोल शुक्ला ने उसको जिला अस्पताल के डाक्टरों को दिखाने की बात कही। अस्पताल के डाक्टरों ने मोतियाबिंद होने पर आपरेशान कराने की बात कही। आपरेशान होने के बाद जब व्यक्ति की आँखों की पट्टी खुली तो उसके बगल के बेड मे भर्ती महिला ने पानी माँगा तो आवाज़ सुनते ही उसने पत्नी को देख भावुक हो गया और आँखों से आंसू आ गए। पत्नी पति को पहचान नहीं सकी।
घर से अचानक गायब हुई पत्नी
उन्नाव शहर के केवटा तालाब बस्ती निवासी 50 वर्षीय राकेश कुमार की पति शांति देवी 13 जनवरी को घर से अचानक गायब हो गई थी। पति राकेश ने उनको उन्नाव से लेकर कानपुर लखनऊ कन्नौज तक तलाश की पर वह नहीं मिली। थक हार कर पति राकेश ने 16 जनवरी को थाने मे पत्नी की गुम सुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई। राकेश वेल्डिंग का काम करता है। पत्नी शांति के आलावा उसके घर मे और कोई नहीं है। पत्नी के न मिलने पर वह तब से ना तो काम पर गया और न ही घर गया। घर ना जाकर वह अपने दोस्त के यहा रहने लगा। कुछ दिन बाद जिला अस्पताल वाहन स्टैंड संचालक अपने मित्र रजोल शुक्ला के घर भी रहा। आँखों मे दिक्क़त आने पर जब उसने 6 फ़रवरी को डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टरो ने उसे आपरेशान कराने की सलाह दी।
मोतियाबिंद का आपरेशान
7 फ़रवरी मोतियाबिंद का आपरेशान के बाद वार्ड दो मे उन्हें भर्ती किया गया, जब राकेश की आँखों की पट्टी खुली तो उनके बगल के बेड पर भर्ती महिला ने पानी माँगा। महिला की आवाज़ सुनकर राकेश चौक गया, पास जाकर जब उसने देखा तो पत्नी को देख पति राकेश मायूस होकर भावुक हो गया और उसकी आँखों से आंसू आ गए पर पत्नी उसे को पहचान पाई।
पत्नी की सेवा में लग गया पति
जिला अस्पताल मे मोतियाबिंद का आपरेशन कराने के बाद राकेश अपना सारा दुःख दर्द भूलकर सिर्फ पत्नी की सेवा मे लग गया कि किसी तरह से उनकी पत्नी ठीक हो जाए। राकेश ने बताया कि 13 जनवरी को उनकी पत्नी घर से कही चली गई थी, काफी तलाश करने पर जब वह नहीं मिली तो कोतवाली मे शिकायत दर्ज़ करवाई। मोतियाबिंद के आपरेशान करवाने के बाद जब 7 फरवरी को उनकी आँखो की पट्टी खोली गई तो बगल के बेड पर महिला ने पानी माँगा। पास जाकर देखा तो वह उनकी पत्नी शांति देवी ही थी, जिसकी वह तलाश कर रहा था। उसने बताया कि जब से उनकी पत्नी जिला अस्पताल मे मिली है तब से वह उसकी सेवा देखरेख कर रहा है । पत्नी भी अब उसे पहचाने लगी है। लेकिन उसने जिला अस्पताल मे सही से इलाज़ न मिलने का आरोप लगाया है।