×

Unnao: सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, घटना स्थल पर पहुंचे आईजी तरुण गाबा, बोले-जल्द होगा खुलासा

Unnao News: आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होने कहा इस संबंध में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही और बाकी 5 टीम बनाई गई हैं।

Shaban Malik
Published on: 15 Feb 2024 5:48 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। कल देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी के साथ कार और स्कूटी सवार लुटेरों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें सर्राफा अमित सोनी का असगरगंज चौराहे पर दुकान है, जिसे बंद कर अमित अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। तभी रास्ते में स्कूटी सवार लुटेरों ने टक्कर मार कर लड़ाई शुरू कर दी। इस बीच आरोपियों ने कट्टा निकाल अमित पर तान दिया।

इसी दौरान पीछे से कार सवार लुटेरों ने आकर सिर पर कट्टे की बट से हमला कर अमित सोनी को घायल कर दिया। मौजूद बैग में जिसमे 9 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के आभूषण और 20 हज़ार की नगदी थी उसे लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और घायल अमित को सीएचसी मौरावां भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल सर्राफ को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना में अभी तक मौरावां पुलिस के हाथ खाली हैं, पुलिस को खुली चुनौती देने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं। आईजी तरुण गाबा और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होने कहा घटना की खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

22 लाख से ज्यादा की लूट

देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे हैं सर्राफा व्यवसायी के साथ स्कूटी और सेंट्रो कार सवार करीब 6 लुटेरों ने तकरीबन 22 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और व्यापारी को घायल कर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सरे राह इस तरीके से हुई घटना ने मौरावां पुलिस की पुलिसिंग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के 15 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।

घटना स्थल पर पहुंचे आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा

आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होने कहा इस संबंध में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही और बाकी 5 टीम बनाई गई हैं। जांच में जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story