×

Unnao News: माश एग्रो स्लाटर हाउस में आईटी की छापेमारी जारी', परिसर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात

Unnao News: अजगैन थाना क्षेत्र बसीरतगंज स्थित में आधा दर्जन से अधिक स्लॉटर हाउस में आज इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। टीम ने स्लॉटर हाउस के अंदर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर छापेमारी शुरू कर दी।

Shaban Malik
Published on: 29 Nov 2023 8:02 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में माश एग्रो स्लाटर हाउस में इनकम टैक्स की टीम सुबह-सुबह पहुंच गई। इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से स्लाटर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लगभग चार गाड़ियों से 12 से अधिक इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी स्लॉटर हाउस पहुंचे। टीम स्लाटर हाउस के अंदर टैक्स से संबंधित कागजात खंगाल रही है साथ ही साथ फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। जैसे ही इनकम टैक्स की टीम स्लाटर हाउस पहुंची उसके बाद से ही फैक्ट्री में काम को बंद कर दिया गया था और जो भी कर्मचारी श्रमिक थे उनको बाहर कर दिया गया था।

उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र बसीरतगंज स्थित में आधा दर्जन से अधिक स्लॉटर हाउस में आज इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। टीम ने स्लॉटर हाउस के अंदर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी की जानकारी पर अन्य स्लॉटर हाउस में हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार अजगैन थाना क्षेत्र के औधोगिक चौकी क्षेत्र के अंतर्गत माश एग्रो स्लॉटर में आज करीब सुबह 7 बजे अलग अलग गाड़ियों से 12 से अधिक लोग स्लॉटर हाउस के अंदर पहुँचे।

फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी मात्रा में टीम के साथ फोर्स तैनात कर दिया गया। सूत्रों की माने तो स्लॉटर हाउस के में बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स की चोरी पकड़े जाने की बात सामने आई है फिलहाल इनकम टैक्स के किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है और छापेमारी लगातार जारी है। दही थाना क्षेत्र में स्थित अन्य स्लॉटर हाउस में भी हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है फैक्ट्री के कुछ कर्मी दूसरे गेट से कूदकर भाग भी निकलें है। नवाबगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग फैक्ट्री में भी एक टीम पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।

पिछले साल 5 नवम्बर को AOV ग्रुप में हुई थी छापेमारी

बीते 5 नवंबर 2022 को दही थाना क्षेत्र के एचएमए ग्रुप के एओवी स्लॉटर हाउस में इनकम टैक्स की छापेमारी की थी करीब 72 घंटे तक चली छापेमारी के बाद इनकम टैक्स की टीम कई दस्तावेज अपने साथ लेकर चले गई थी उसके बाद से लगातार स्लॉटर हाउस के अधिकारियों कर्मचारियों ने आईटी की छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा था। AOV के बाद रुस्तम स्लाटर हाउस में भी छापेमारी हुई थी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story