×

पत्रकार शुभममणि हत्याकांडः दो आरोपियों की जमानत मंजूर, दिनदहाड़े हुई थी गोली मारकर हत्या

UnnaoNews: पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी (28) की 19 जून 2020 को उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ही सहजनी मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Shaban Malik
Published on: 24 Jan 2024 2:38 PM IST
unnao news
X

पत्रकार शुभममणि हत्याकांडः दो आरोपियों की जमानत मंजूर (न्यूजट्रैक)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के चर्चित, पत्रकार शुभममणि हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच द्वारा मामले की सुनवाई करते हुए 2 आरोपियों की ज़मानत मंजूर ली। हत्याकांड में करीब 17 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था जिसमे अब तक 8 लोगों को ज़मानत मिल चुकी है।

क्या है पूरा मामला

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड झंडा चौराहा निवासी प्रापर्टी डीलर व पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी (28) की 19 जून 2020 को उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ही सहजनी मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में शुभम के भाई ऋषभ ने शक्ति नगर निवासी दिव्या अवस्थी, उसके पति कन्हैया अवस्थी समेत 17 लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें अब तक 8 लोगों को ज़मानत मिल चुकी है। जबकि 7 आरोपी अभी भी जेल में हैं। वहीं मामले मे घटना के बाद से आरोपी बाबा पुलिस की पकड़ से दूर है। एक आरोपी को पुलिस ने मामले मे क्लीन चिट दें दी थी।

पत्रकार हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने आरोपी मोहम्मद शानू उर्फ़ गाँधी एवं अफसर अहमद की ज़मानत मंजूर कर ली। अधिवक्ता नीरज सिंह ने बताया कि दोनो ही शुभममणि हत्याकांड के आरोपी है। हाईकोर्ट लखनऊ बेंच मे एक साल से जमानत अर्जी लगी थी। मामले मे अब तक विकास दीक्षित, कपिल,रानू शर्मा, शाहनवाज, संतोष बाजपेई, अब्दुल बारी, अफसर अहमद, शानू उर्फ़ गाँधी को जमानत मिल चुकी है।

आरोपी दिव्या अवस्थी उसके पति कन्हैया अवस्थी, देवर राघवेंद्र अवस्थी, रिजवान काना, सुफियान, मोनू खाँ, टीपू सुल्तान अभी जेल में है। वहीं घटना के बाद से अपराधी बाबा फरार चल रहा है जो पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है। वहीं मामले में पुलिस ने अतुल दुबे को क्लीन चिट दे दी थी। अधिवक्ता ने बताया मामले की सुनवाई जारी है जल्द ही कोर्ट फैसला सुना सकती है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story