TRENDING TAGS :
Unnao Crime: फेसबुक पर लाइव आकर किन्नर ने सुनाई दांस्ता, मौत से पहले का वीडियो वायरल
Unnao News: आम की बाग में देर रात एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Unnao News: जनपद के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सराय चंदन गांव के बाहर आम की बाग में देर रात एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर तीन अलग-अलग वीडियो वायरल हुई जिसमें किन्नर पेड़ पर बेल्ट से खुद को फांसी के फंदे से लगा लिया और गम्भीर आरोप लगाते खुद को मौत के हवाले कर दिया।
सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
अमेठी जिला के गांव छोटा इब्राहिम पुर थाना पीपर पुर गांव निवासी इस्तीयार उम्र 21 पुत्र मोहम्मद शकील का अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सराय चंदन गांव निवासी दीपक उर्फ निशा (किन्नर) के साथ सात माह पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। जिसके बाद युवक अपना गांव छोड़कर दीपक उर्फ निशा के साथ रहने लगा था। मंगलवार देर रात मृतक का और दीपक उर्फ निशा के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद युवक का शव गांव के बाहर आम की बाग में बेल्ट से फांसी के फंदे से लटकता मिला।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने फंदे से शव को लटकता देख घटना की जानकारी दीपक उर्फ निशा को दिया। जिसके बाद दीपक उर्फ निशा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर अचानक घटना से जुड़े तीन वीडियो वायरल हो गए। वायरल वीडियो में किन्नर ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है और उन्हें कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।