×

Unnao News: ख्वाजा के उर्स पर बाटा गया लंगर, धूमधाम से मनाया गया 812 वां उर्स

Unnao News: उन्नाव मे ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों ने शहर में कई जगहों पर अलग-अलग स्टाल लगाए ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर लंगर बांटा गया। शहर के बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, जामा मस्जिद, सब्जी मंडी व कॉलेज रोड के आलावा ऐसे ही कई जगहों का ख्वाजा का लंगर बाटा गया।

Shaban Malik
Published on: 18 Jan 2024 6:19 PM IST
Unnao News
X

Unnao News (Pic:Newstrack)

Unnao News: देश और दुनिया में ख्वाजा गरीब नवाज के करोड़ों चाहने वाले हैं उन सभी की ख्वाहिश रहती है कि वह उर्स के मौके पर अजमेर जाकर दरगाह में हाजिरी लगाए लेकिन यहां कहा जाता है कि इरादे रोज बनते हैं और टूट जाते हैं अजमेर वही आते हैं जिन्हे ख्वाजा बुलाते हैं। ख्वाजा गरीब नवाज का 812 वॉ उर्स झंडे की रस्म से शुरुआत हुआ था। इस दिन से ही ख्वाजा के आशिकों का अजमेर में आने का सिलसिला भी झंडे की रस्म से ही शुरू हो जाता है। देश में एकमात्र ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह ही है जहां 6 दिन उर्स मनाया जाता है। यहां करोड़ की तादात ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों रैला चलता है।

धूमधाम से मनाया गया 812 वां उर्स

उन्नाव मे ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों ने शहर में कई जगहों पर अलग-अलग स्टाल लगाए ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर लंगर बांटा गया। शहर के बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, जामा मस्जिद, सब्जी मंडी व कॉलेज रोड के आलावा ऐसे ही कई जगहों का ख्वाजा का लंगर बाटा गया। लंगर मे तमाम तरह की चीजे बाँटी गयी जैसे पूड़ी सब्जी, वेज बिरयानी, कॉफी, चाय, बिस्कुट और भी तमाम आईटम बाँटे गए। ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान जो लोग जंहा रहते है वंहा पर ख्वाजा के चाहने वाले नजरों नियाज करते हैं। कुरान ख्वानी करते है साथ ही यहां पर लंगर भी तस्कीम किया जाता है। नातो मनकबत और तकरीर के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा होती है।

बता दें की राजस्थान के अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का उर्स 6 दिन तक मनाया जाता है जबकि देश में सभी दरगाहों में एक या दो दिन ही उर्स मनाया जाता है। रजब का चांद देखने के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की शुरुआत झंडे की रस्म से शुरू हो जाती है। ऐसे में ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों का अजमेर में उर्स के मौके पर हाजिरी लगाने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। और इस मौके पर करोड़ लोग अजमेर हाजिरी लगाने के लिए उर्स के मौके पर पहुंचते हैं। यह मौका है ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का और इस मौके पर ख्वाजा के चाहने वाले सड़कों पर लंगर का और लंगर बाँटते हैं। ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में देश-विदेश भारत के हर कोने से जायरीन जाते हैं। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर उर्स के मौके पर सभी धर्म के लोग हाजिरी लगाने के लिए जाते हैं। गरीब नवाज के उर्स का नजारा बेहद दिलचस्प होता है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story