TRENDING TAGS :
Unnao News: दीपावली पर गुलजार हुए बाजार, उमड़ रहे खरीदार, देशी उत्पादों के प्रति लोगों का बढ़ा आकर्षण
Unnao News: दीपावली नजदीक आते ही बाजार गुलजार हो गए हैं। खास बात यह है कि बाजार में इस बार देसी उत्पाद ज्यादा हैं। लोगों में भी स्वदेशी उत्पादों के प्रति आकर्षण है।
Unnao News: दीपावली नजदीक आते ही बाजार गुलजार हो गए हैं। खास बात यह है कि बाजार में इस बार देसी उत्पाद ज्यादा हैं। लोगों में भी स्वदेशी उत्पादों के प्रति आकर्षण है। लोगों को चीन में बनीं झालरों के मुकाबले देशी झालरे खूब पसंद आ रही हैं। मिट्टी के डिजाइनर दीये भी आकर्षित कर रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार दीपावली पर बाजार में चहल-पहल ज्यादा है। लोग बढ़ चलकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। इससे बाजार में रौनक है। दीपावली त्यौहार पर घर की सजावट से लेकर पूजा की सामग्री सभी की दुकानें जगह-जगह सजी हैं। शहर के सदर बाजार से लेकर बड़ा चौराहा तक दुकान लगी हुई है।
लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सजावट और रंगोली का सामान, चूरा गट्टा, मिट्टी के दीये और दियाली, मोमबत्ती की खूब खरीदारी हो रही है। मूर्ति की दुकान लगाई हर्षित अग्रवाल ने बताया कि इस बार स्वदेशी की तरफ कस्टमर ज्यादा है। बाजार में कस्टमर सुबह से ही चल रहा है और खरीदारी भी कर रहा है सभी दुकानों पर भीड़ भी लगी हुई है आप देख रहे हैं कि यहां पर लोग अपने घरों को सजाने के लिए सामग्री खरीद रहे हैं वहीं मूर्ति भी खरीद रहे हैं और ज्यादा कुछ महंगाई भी नहीं है।
मोती नगर में झालर की दुकान लगाए दुकानदार सुजीत कुमार ने बताया कि इस बार अच्छी बिक्री हो रही है। लोग देसी झालरें खरीद रहे हैं। छोटे बल्ब वाली झालर 150-200 रुपये और स्टार लाइट झालर 150 रुपये में बिक रही है। सदर बाजार बड़ा चौराहा के पास लक्ष्मी, गणेश, कुबेर आदि की मूर्तियां बेच रहे अमन, विवेक, मोनू ने बताया कि लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां 30 से 650 रुपये तक में उपलब्ध हैं। लोग पसंद और अलग-अलग साइज की मूर्तियां खरीद रहे है। मिट्टी के छोटे डिजाइनिंग दीये दस रुपये, मिट्टी के पांच दीयों वालों सेट 70 रुपये और बड़ा दीपक 70 रुपये में बिक रहा है। इस बार इलेक्ट्रानिक दिए की मांग खूब हो रही है।
दीपावली की खरीदारी को लेकर शहर के छोटा चौराहा सदर बाजार से लेकर बड़ा चौराहा तक सड़क पर पैर रखने की जगह नहीं है। यहां से निकलने वाले बड़े वाहनों का भी आवागमन बंद कर दिया गया है। शहर में दोनों साइड दुकान होने के कारण बड़े वाहन से जाम लगता था। शहर में बड़ी-बड़ी दुकानें सजी हुई है और यहां पर ग्राहकों की भी भीड़ लगी हुई है बाजार गुलजार दिख रहे हैं। लोग अपने घरों को सजाने के लिए खूब बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं।