×

Unnao News: मौलाना फैज हसन सफवी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एसडीएम के माध्यम अल्पसंख्यक मंत्रालय को भेजा ज्ञापन

Unnao News: आज उन्नाव में ऑल इंडिया हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद फैज हसन सफवी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

Shaban Malik
Published on: 26 March 2025 4:12 PM IST
Unnao news
X

Maulana Faiz Hasan Safvi sent memorandum (Photo: Social Media)

Unnao News: आज उन्नाव में ऑल इंडिया हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद फैज हसन सफवी ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने उन्नाव एसडीएम के माध्यम से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संशोधन से वक्फ की संपत्ति पर अधिकार कमजोर नहीं होना चाहिए। मौलाना फैज हसन सफवी ने कहा, "हम किसी भी ऐसे फैसले का समर्थन नहीं करेंगे, जो हमारी वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों को बढ़ावा दे और हमारे अधिकारों को कम करे।"

सरकार से की अपील

उन्होंने सरकार से अपील की कि अगर सरकार वक्फ से संबंधित कोई कदम उठाना चाहती है, तो वह वक्फ संपत्तियों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने में मदद करे। ताकि इन संपत्तियों का सही इस्तेमाल हो सके और अच्छे डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान बनाए जा सकें। उनका कहना था कि वक्फ की संपत्ति किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है, यह अल्लाह के लिए वक्फ की जाती है, जिसे जनहित के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण

इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद थे, जिनमें एडवोकेट जियाउद्दीन साहब, अतहर अली लाले साहब, सैयद सेराज ताजी साहब, जनाब बाबू भाई, और सुफियान खान साहब शामिल थे। इन सभी ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई और मौलाना फैज हसन सफवी साहब के समर्थन में आवाज उठाई। उनका यह प्रयास न केवल वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज में धार्मिक और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story