×

Unnao News: फोन हैकिंग पर बोले यूपी के मंत्री-विपक्ष के पास कोई मसाला नहीं

Unnao News: जन जागृति अधिकार यात्रा में मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए। राज्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

Shaban Malik
Published on: 1 Nov 2023 7:39 PM IST
X

Minister of State Rakesh Rathore

Unnao News: उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास शहरी समग्र विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर आज उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं राज्यमंत्री का संगठन के लोगों ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री राकेश राठौर शहर के कचहरी स्थित निराला प्रेक्षागृह प्रांगण में आए थे। जन जागृति अधिकार यात्रा में मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए। राज्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

फोन हैकिंग का आरोप निराधार

राज्यमंत्री राकेश राठौर ने अपने संबोधन में समाज के लोगों से एकजुट होकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार बनाने की अपील की। राज्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। राहुल गांधी के फोन हैकिंग के आरोप पर जवाब देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आरोप बिल्कुल गलत है। विपक्ष के पास कोई मसाला नहीं है, इसलिए ऐसा कर रहे हैं। अब विपक्ष में बैठे लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे में यही यही मुद्दा उठाकर सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। इस समय उन्हें कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो, इनको जो मसाला मिल गया बस चालू कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। सच निकलकर सामने आ जायेगा। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे समाज का कार्यक्रम है। समाज मोदी सरकार के साथ है। BSP का वोट BJP में कन्वर्ट करने को लेकर कार्यक्रम नहीं है। बीजेपी का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story