×

Unnao: मॉडल ऑफ़ यूपी ब्राइडल कंपटीशन 2025ः एक शानदार आयोजन

Unnao: ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में, जान्हवी ने अपनी कड़ी मेहनत और कला के बल पर प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि अरुणा और निधि क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही।

Shaban Malik
Published on: 27 Jan 2025 3:14 PM IST
unnao news
X

unnao news

Unnao News: होटल शिवा इन में 2025 में आयोजित हुआ “मॉडल ऑफ़ यूपी सीज़न 7“ एक यादगार इवेंट साबित हुआ। इस इवेंट का आयोजन उन्नाव टर्बो इवेंट्स द्वारा किया गया था, जिसमें मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, किड्स मॉडलिंग और ब्राइडल मेकअप के विभिन्न आकर्षक राउंड्स का आयोजन किया गया। इस ग्रैंड फिनाले में उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, बाँदा, फ़तेहपुर, कानपुर देहात, झाँसी, और चंडीगढ़ सहित विभिन्न शहरों से प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने न केवल प्रतियोगियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया, बल्कि दर्शकों को भी एक नई ऊर्जा से भर दिया।

ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में, जान्हवी ने अपनी कड़ी मेहनत और कला के बल पर प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि अरुणा और निधि क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। अन्य 12 मेकअप आर्टिस्ट को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। मिस्टर और मिस मॉडल ऑफ़ यूपी के खिताब ने सभी की नजरें खींचीं। उन्नाव के अब्दुल्ला और अलीशा ने ये खिताब जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया। वहीं निश्चय और राज ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय पुरस्कार अपने नाम किए।

लड़कियों में अलीशा ने पहले, अवनी ने दूसरे और तूबा ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। डांस प्रतियोगिता में कर्तव्य ने प्रथम, अथर्व ने द्वितीय और मानित ने तृतीय स्थान हासिल किया। गायन प्रतियोगिता में तेजस ने पहला, अकिब ने दूसरा और आशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्य, जिनमें रिदम बाजपेयी, मीनू सचान, आशी मिर्जा, शैलू वर्मा, रेहान मिर्जा और सैमी वर्मा शामिल थे, ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और क्राउन से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के आयोजकों अरुण गोस्वामी, लक्ष्य निगम और यूसुफ ख़ान ने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और आयोजकों का धन्यवाद करते हुए इस इवेंट को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि यह युवाओं की कला और प्रतिभा को पहचानने और बढ़ावा देने का एक बेहतरीन माध्यम बना।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story