×

Unnao News: इस तारीख को उन्नाव मे लगेगी लोक अदालत, जानें कितने है वाद चिह्नित, अधिकारियों ने बनाई रणनीति

Unnao News: जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य विवादों का त्वरित निस्तारण करना है।

Shaban Malik
Published on: 9 Dec 2024 3:14 PM IST
Unnao News: इस तारीख को उन्नाव मे लगेगी लोक अदालत, जानें कितने है वाद चिह्नित, अधिकारियों ने बनाई रणनीति
X

उन्नाव मे लगेगी लोक अदालत   (photo: social media )

Unnao News: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में आयोजित की गई, जिसका प्रमुख उद्देश्य वादों के अधिक से अधिक निस्तारण को सुनिश्चित करना था।

बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष, वाणी रंजन अग्रवाल ने की, जबकि अपर जिला जज और सचिव मनीष निगम ने बैठक का संचालन किया। इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की महत्वपूर्णता पर विस्तृत चर्चा की गई। जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य विवादों का त्वरित निस्तारण करना है, ताकि लोगों को लंबी कानूनी प्रक्रियाओं से बचाया जा सके और उन्हें त्वरित न्याय मिल सके।

विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण

उन्होंने यह भी कहा कि लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया जाता है, जैसे उत्तराधिकार से संबंधित सिविल वाद, राजस्व वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण, आपदा राहत, आयकर वाद, यातायात चालान, बैंक ऋण वसूली, प्री-लिटिगेशन वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, पारिवारिक और वैवाहिक मामले, नगर निगम और नगर पालिका से संबंधित मामले, उपभोक्ता फोरम वाद, विद्युत और जल कर संबंधित मामले, और शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामले।

बैठक के अंत में, सभी अधिकारियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के अधिकतम निस्तारण की दिशा में पूरी तत्परता से कार्य किया जाएगा, ताकि न्याय के इस सरल और त्वरित उपाय से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

14 दिसंबर को होने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत से उम्मीद की जा रही है कि यह न्याय की प्रक्रिया को अधिक सरल और सुलभ बनाएगा, जिससे न्याय के प्रति लोगों का विश्वास और भी मजबूत होगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story