×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: उन्नाव मे चोरो की अफवाहों का आतंक, पल झपकते मोहल्ले मे हो जाति भीड़ इखट्टा।

Unnao News : उन्नाव जनपद में एक तरफ चोरों का आतंक जारी है, तो दूसरी तरफ चोरों के आने की अफवाहों से लोगों में डर है। देर रात उन्नाव के चटाई मोहल्ले में चोरों की हरकत से लोगों में दहशत फैल गई है।

Shaban Malik
Published on: 9 Oct 2024 9:15 AM IST
Unnao News ( Pic- NewsTrack)
X

Unnao News ( Pic- NewsTrack)

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में एक तरफ चोरों का आतंक जारी है, तो दूसरी तरफ चोरों के आने की अफवाहों से लोगों में डर है। देर रात उन्नाव के चटाई मोहल्ले में चोरों की हरकत से लोगों में दहशत फैल गई है। मोहल्लेवासी रात भर गश्त कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है। यह बहुत ही गंभीर मामला है और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले में पुलिस की लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं, जो कि चिंताजनक है पुलिस को चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और मोहल्लेवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना चाहिए।

बता दें की उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के चटाई मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन चोर एक घर की छत पर कूद पड़े। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। चोरों की यह हरकत देख स्थानीय निवासियों में भय का संचार हो गया। जिससे लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं। मोहल्लेवासियों के अनुसार चोरों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथ में चाकू था । स्थानीय निवासियों ने बताया कि तीनों चोर अचानक छत पर कूद पड़े और वहां से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। मुहल्ले के लोगों ने जब उन्हें देखा तो वे तुरंत सतर्क हो गए और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोर वहां से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब इस क्षेत्र में चोरी की कोशिश की गई है। इससे पहले भी कई बार इस मोहल्ले में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं। लोगों का कहना है कि अब उन्हें अपने घरों में असुरक्षित महसूस हो रहा है। एक स्थानीय निवासी वसीम ने कहा, "हम हमेशा सावधान रहते हैं, लेकिन अब यह घटना हुई है, जिससे हम सभी चिंतित हैं। " पुलिस ने तुरंत इस मामले की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय चौकी से संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story