×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Unnao News: सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत, दूसरी की हालत गंभीर, द पनेशिया पैरा मेडिकल मे कर रही थी ऑपरेंटिस

Unnao News: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Shaban Malik
Published on: 29 Nov 2024 9:33 PM IST
Unnao News
X

Unnao News

Unnao News: उन्नाव में एक दुखद सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा तब हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। घटना उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गंगा बैराज रोड पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इस सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा महिमा (22) की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा वैष्णवी (21) गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर 01 के पास हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। दोनों छात्राएं एक निजी अस्पताल में अप्रेंटिस कर रही थीं।

बता दें की उन्नाव के थाना गंगाघाट क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक मेडिकल छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों छात्रा कानपुर के द पनेशिया पैरा मेडिकल मे ऑपरेंटिस कर रही थी। हादसा ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर 01 के पास हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। घटना करीब शाम 4 बजे की है। स्कूटी नंबर UP 35 BJ 6060 पर सवार महिमा (22) पुत्री राघवेंद्र सिंह निवासी आवास विकास थाना कोतवाली सदर और वैष्णवी (21) पुत्री अमित त्रिवेदी निवासी जमालुद्दीनपुर थाना सफीपुर अपने घर लौट रही थीं। हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिमा को मृत घोषित कर दिया। वैष्णवी की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के अस्पताल रेफर किया गया है।

सीओ सिटी सोनम सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। महिमा और वैष्णवी मेडिकल की छात्राएं थीं और अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थीं। इस हादसे से परिजनों और परिचितों में शोक का माहौल है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर करती है। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story